जेएनयू प्रवेश 2024 (JNU Admission 2024) – जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एडमिशन UG & PG Courses, Eligibility, Last Date

Rate this post

JNU Admission 2024 :- भारत की राजधानी दिल्ली की बहुप्रसिद्ध JNU (जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी) के UG(Undergraduate) और PG (Postgraduate) के Common University Entrance Test (CUET) PG – 2024 के एडमिशन प्रोग्राम के बारे में। दोस्तों जैसा की आपको पता ही है की आप सब स्टूडेंट्स में से हर किसी का सपना होता है की वह देश के किसी अच्छे और प्रतिष्ठित कॉलेज/यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त करे और अपने करियर को एक नयी दिशा दे। दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आये हैं। चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और आपको बताते हैं JNU के CUET एडमिशन प्रोग्राम के बारे में दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की हर साल की तरह इस साल भी JNU ने अपने कॉलेज में पढ़ाये जाने वाले विभिन्न स्नातक और परास्नातक कोर्सों की सीटों पर एडमिशन हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Jawahar Lal Nehru CUET Eligibilty Online Application
JNU Admission 2024 | UG & PG Courses, Eligibility, Last Date

यदि आप भी JNU जैसी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के इच्छुक हैं तो आपको Admission हेतु कराई जाने वाली प्रवेश परीक्षा CUET पास करनी होगी और परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आपको जवाहर लाल नेहरू के CUET टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट examinationservices.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आगे अपने इस आर्टिकल में हम आपको टेस्ट हेतु परीक्षा पैटर्न, एडमिशन फीस, कोर्स, आवेदन प्रक्रिया, आवशयक दस्तावेज आदि से संबंधित सभी तरह की जानकारी प्रदान करेंगे। दोस्तों आप भी यह सब जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं आपसे अनुरोध है की आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।

Content Show

JNU UG & PG Courses Admission 2024 Highlights

आर्टिकल जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एडमिशन
यूनिवर्सिटी का नाम जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU)
Affiliation UGC (University Grants Commission)
स्थापना 22 अप्रैल 1969
एडमिशन हेतु टेस्ट प्रवेश परीक्षा Common University Entrance Test (PG)
Common University Entrance Test (UG)
सत्र 2024 – 2024
परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी National Testing Agency (NTA)
परीक्षा का प्रकार कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन
JNU में संचालित कुल कोर्सों की संख्या 37
परीक्षा केंद्र PG हेतु – 127
UG हेतु – 547
परीक्षा में भाग लेने वाले राज्यों की संख्या 32
JNU से संपर्क हेतु कार्यालय का पता Jawaharlal Nehru University. New Mehrauli Road, New Delhi 110067.
हेल्पलाइन फ़ोन नंबर 011-26704090
फैक्स नंबर 011-26741586
JNU की आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in
JNU CUET परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइट examinationservices.nic.in

JNU Admission CUET 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां

1 :- UG (स्नातक कोर्सेस के लिए ) :-

CUET UG कोर्स हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 6 अप्रैल 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 मई 2024
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार हेतु तिथियां 25 मई 2024 से 31 मई 2024 तक
टेस्ट हेतु प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि जून माह के दूसरे सप्ताह में (संभावित)
CUET UG प्रवेश परीक्षा होने की तिथि जुलाई माह के पहले सप्ताह में (संभावित)
आंसर की जारी होने की तिथि जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में (संभावित)
परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में (संभावित)
एडमिशन हेतु काउंसलिंग की तिथि जुलाई माह के तीसरे सप्ताह में (संभावित)

2 :- PG (परास्नातक कोर्सेस के लिए ) :-

CUET PG कोर्स हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 19 मई 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून 2024
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार हेतु तिथियां जून / जुलाई 2024 (संभावित)
टेस्ट हेतु प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि जून माह के दूसरे सप्ताह में (संभावित)
CUET PG प्रवेश परीक्षा होने की तिथि जुलाई माह के पहले सप्ताह में (संभावित)
आंसर की जारी होने की तिथि जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में (संभावित)
परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में (संभावित)
एडमिशन हेतु काउंसलिंग की तिथि जुलाई माह के तीसरे सप्ताह में (संभावित)

JNU MBA Admission हेतु महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ
आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2024
MBA viva date/ shortlisted candidate interview डेट जल्द ही घोषित की जायेगी
रिजल्ट की घोषणा जल्द ही घोषित किया जाएगा
सीट आवंटन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी
JNU के (CUET 2024) हेतु शुल्क (Fees) :-

दोस्तों आपको यहां हम ये बता दें की परीक्षा शुल्क आप सिर्फ ऑनलाइन माध्यम (SBI/ Syndicate/ Paytm Payment Gateway through Debit Card/ Credit Card/ Net Banking/ UPI) आदि के माध्यम से कर पाएंगे। ध्यान दें की ऑफलाइन माध्यम से की गई जमा फीस स्वीकार्य नहीं की जायेगी।

क्रम संख्या श्रेणी (Category)Fees for Centres in India (Each Slot)Fees for Centres outside India (Each Slot)
1 General (जर्नल) / UN-Reserved₹650/-₹3,000/-
2 General-EWS/ OBC-NCL₹600/-₹3,000/-
3 SC/ ST/ PwD (Person with Disabilities)
/ 3rd Gender
₹550/-₹3,000/-

JNU के विभिन्न कोर्स के अनुसार आवेदन शुल्क :-

क्रम संख्या कोर्स (Course)श्रेणी (Category)Fees (शुल्क)
1 PhD., M.Phil., M.Tech., MPH MA, MSc., MCA, PGDEGEN/ EWS

SC/ST/PwD & OBC

BPL

Foreign Nationals

₹530/-

₹310/-

₹110/-

₹2,543/-

2 BA (Hons.) 1st Year, B.Sc.-M.Sc. integrated, और सभी पार्ट टाइम प्रोग्राम GEN/ EWS

SC/ST/PwD & OBC

BPL

Foreign Nationals

₹400/-

₹265/-

₹65/-

₹2,543/-

Jawaharlal Nehru University में पढ़ाये जाने विभिन्न कोर्सेस की
सूची :-

क्रम संख्या कोर्सेस (Courses)Specialization
1 B.A (Bachelor of Arts)अरेबिक
चाइनीज लैंग्वेज कोर्स
फ्रेंच
जर्मन
मानवाधिकार
जैपनीज
पर्सियन
रसियन
स्पेनिश
2 B.Sc (Bachelor of Science)कार्डियोलॉजी लैब टेक्निक्स (BCLT)
इमरजेंसी और ट्रामा केयर टेक्नोलॉजी
मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी
मेडिकल रिकॉर्ड और हेल्थ इनफार्मेशन मैनेजमेंट (BMR & HIM)
Optometry
Renal Dialysis टेक्नोलॉजी
मेडिकल टेक्नोलॉजी (ऑपरेशन थियेटर)
3 M.A (Master of Arts)अरेबिक
चाइनीज
इकोनॉमिक्स
इंग्लिश
फ्रेंच
जर्मन
हिंदी
ह्यूमन राइट्स और ड्यूटीस एजुकेशन
जैपनीज
राजनीति
रसियन स्टडीज
स्पेनिश
उर्दू
4 MBA (Master of Business Administration)बैंकिंग और टैक्सेशन
फार्मास्यूटिकल मैनेजमेंट
5 M.Phil (Master of Philosophy)अमेरिकन स्टडीज
कैनेडियन स्टडीज
सेंट्रल एशियन स्टडीज
चाइनीज स्टडीज
डिप्लोमेटिक स्टडीज
Disarmament स्टडीज
Environment साइंस
इंटरनेशनल लीगल स्टडीज
इंटरनेशनल आर्गेनाईजेशन
इंटरनेशनल पॉलिटिकल्स
इंटरनेशनल ट्रेड एंड डेवलपमेंट
जैपनीज एंड कोरियन स्टडीज
लैटिन अमेरिकन स्टडीज
पोलिटिकल जियोग्राफी
रसियन एंड ईस्ट यूरोपियन स्टडीज
साउथ एशियन स्टडीज
साउथईस्ट एशियन और साउथवेस्ट पैसिफिक स्टडीज
सब-सहारा अफ्रीकन स्टडीज
वेस्ट एशियन एंड नार्थ अफ्रीकन स्टडीज
वेस्ट यूरोपियन स्टडीज
6 M.Sc (Master of Science)बायो टेक्नोलॉजी
Environmental साइंस
7 MCA (Master of Computer Application)
8 सर्टिफिकेट इटैलियन कोर्स
पोर्तगीज कोर्स
9 डिप्लोमा डायलिसिस टेकनीक्स
इटैलियन
मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
ऑपरेशन थियेटर टेक्निक्स
उर्दू
10 Ph.D (Doctor of Philosophy)X-Ray और ECG टेक्नोलॉजी
अमेरिकन स्टडीज
कैनेडियन स्टडीज
सेंट्रल एशियन स्टडीज
चाइनीज स्टडीज
डिप्लोमेटिक स्टडीज
Disarmament स्टडीज
अंग्रेजी
हिंदी
इंटरनेशनल लीगल स्टडीज
इंटरनेशनल आर्गेनाईजेशन
इंटरनेशनल पॉलिटिकल्स
इंटरनेशनल ट्रेड एंड डेवलपमेंट
जैपनीज एंड कोरियन स्टडीज
लैटिन अमेरिकन स्टडीज
Linguistics
पोलिटिकल जियोग्राफी
रसियन एंड ईस्ट यूरोपियन स्टडीज
साउथ एशियन स्टडीज
साउथईस्ट एशियन और साउथवेस्ट पैसिफिक स्टडीज
सब-सहारा अफ्रीकन स्टडीज
उर्दू
वेस्ट एशियन एंड नार्थ अफ्रीकन स्टडीज
वेस्ट यूरोपियन स्टडीज

जेएनयू में एडमिशन हेतु अनिवार्य पात्रता मानदंड :-

दोस्तों यहां हम आपको JNU में पढ़ाये जाने वाले विभिन्न कोर्सेस के एडमिशन हेतु आवश्यक पात्रताओं के बारे में बता रहे हैं जो इस प्रकार से है –

1 – B.A (Hons.) 1st year एवं अन्य स्नातक कोर्सों से संबंधित :-

  • शैक्षिक योग्यता :- आवेदक उम्मींदवार देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / स्कूल से इंटरमीडिएट न्यूनतम 45 % अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए या इसके समकक्ष होना चाहिए।
  • Appearing:- ऐसे आवेदक उम्मींदवार जिन्होंने वर्ष 2024 में 12th बोर्ड की परीक्षा दी है लेकिन अभी तक उनका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है वे भी एडमिशन हेतु आवेदन कर सकते हैं।

2 – MCA (Master of Computer Application) :-

  • शैक्षिक योग्यता :- आवेदक उम्मींदवार देश के किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी/कॉलेज से न्यूनतम 55 % अंकों के साथ ग्रेजुएशन या BCA (Bachelors’s in Computer Application) किया हुआ होना चाहिए।
  • Subject :- आवेदक उम्मींदवार का अपने ग्रेजुएशन कोर्स में गणित (Mathematics) विषय अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
  • Appearing:- ऐसे आवेदक उम्मींदवार जिन्होंने वर्ष 2024 में अपने ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष की परीक्षा दी है लेकिन अभी तक उनका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है वे भी एडमिशन हेतु आवेदन कर सकते हैं।

3 –  M.A (Master of Arts) :-

  • शैक्षिक योग्यता :- आवेदक उम्मींदवार देश के किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी/कॉलेज से न्यूनतम 55 % अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया हुआ होना चाहिए।

4 – M.Tech. (Statistical Computing) :-

  • शैक्षिक योग्यता :- आवेदक उम्मींदवार देश के किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी/कॉलेज से न्यूनतम 55 % अंकों के साथ ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री पूरी किया हुआ होना चाहिए।
  • Subject :- आवेदक उम्मींदवार का अपने मास्टर डिग्री कोर्स में Mathematics, Computer Science, Statistics, Operational Research आदि विषय अनिवार्य रूप से होने चाहिए।

JNU एडमिशन हेतु आवशयक दस्तावेज :-

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एडमिशन हेतु आपके पास निम्नलिखित महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक कैंडिडेट्स की शैक्षिक योग्यता से संबंधित अंकपत्र (Mark sheet)
  • आवेदक उम्म्मींदवार की डिग्री / प्रोविजनल संबंधी प्रमाण पत्र
  • हाई स्कूल कक्षा की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • इंटरमीडिएट की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • एंटी रैगिंग एफिडेविट
  • आवेदक उम्म्मींदवार का चरित्र प्रमाण पत्र (Character certificate)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आवेदक का पहचान हेतु आधार कार्ड

जेएनयू CUET परीक्षा केंद्रों की सूची :-

स्टेट एंड UT (राज्य / केंद्र शासित प्रदेश )केंद्र (Centers)
आंध्र प्रदेश चित्तूर
ककिनड़ा
नेल्लोर
राजमुंद्री
तिरुपति
विजयवाड़ा
विशाखापट्नम
अरुणाचल प्रदेश नहरलागुन
असम गुवाहाटी
सिल्चर
बिहार दरभंगा
औरंगाबाद
पटना
पुरनिआ
गया
भागलपुर
चंडीगढ़ चंडीगढ़
पंचकूला
मोहाली
छत्तीसगढ़ बिलासपुर
रायपुर
दिल्ली दिल्ली
गुजरात अहमदाबाद
आनंद
गांधीनगर
राजकोट
सूरत
वड़ोदरा
मेहसाना
हरियाणा अम्बाला
हिसार
कुरुक्षेत्र
पानीपत
गुरुग्राम
करनाल
फरीदाबाद
हिमाचल प्रदेश शिमला
हमीरपुर
जम्मू और कश्मीर जम्मू
झारखण्ड धनबाद
रांची
जमशेदपुर
कर्नाटकबंगलोर
बेलगांव
धरवाड़
गुलबर्ग
हुबली
मणिपाल
मंगलोर
मैसूर
केरल अलप्पुझा
त्रिवंतपुरम
मूवाट्टेपुझा
एर्नाकुलम / कोच्चि
चेंगन्नूर
अन्गामाली
कन्नूर
कोट्टायम
कोल्लम
कोझिकोड़
मध्य प्रदेश ग्वालियर
जबलपुर
सागर
भोपाल
इंदौर
सतना
उज्जैन
महाराष्ट्र मुंबई
पुणे
नागपुर
औरंगाबाद
कोल्हापुर
नांदेड़
नासिक
नवी मुंबई
अमरावती
जलगांव
ठाणे
मणिपुर इम्फाल
मेघालय शिलॉन्ग
मिजोरम ऐंज्वाल
नागालैंड दिमपुर
ओड़िशा संबलपुर
भुवनेश्वर
बालासोर
राउरकेला
कटक
पुंडुचेरी पुंडुचेरी
पंजाब अमृतसर
भटिंडा
लुधियाना
जालंधर
पटियाला
फतेहगढ़ साहिब
राजस्थान जयपुर
उदयपुर
जोधपुर
अजमेर
अलवर
बिकानेर
सीकर
कोटा
सिक्किम गंगटोक
तमिलनाडु चेन्नई
कोयंबटूर
मदुरई
कन्याकुमारी
नागरकोइल
त्रिचूपल्ली
तेलंगाना हैदराबाद
वारंगल
रंगा रेड्डी
सिकंद्राबाद
त्रिपुरा अगरतला
उत्तर प्रदेश वाराणसी
लखनऊ
ग़ाज़ियाबाद
गोरखपुर
बरेली
प्रयागराज
नोएडा
आगरा
अलीगढ़
कानपुर
मेरठ
उत्तराखंड देहरादून
रूड़की
हल्द्वानी
पश्चिम बंगाल कल्याणी
सिलीगुड़ी
कोलकाता
हुगली
आसानसोल
गोवा गोवा
मडगाँव
लद्दाख लेह

JNU Admission CUET प्रवेश परीक्षा पैटर्न :-

परीक्षा से संबंधित परीक्षा से जुड़ी जानकारियां
परीक्षा की समय (अवधि)3 घंटे
परीक्षा का माध्यम कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन
परीक्षा का प्रकार वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice)
कुल अंक 100
नेगेटिव मार्किंग नहीं
परीक्षा पाली दो
मीडियम अंग्रेजी के साथ अन्य संबंधित भाषाओं में (कुल 13 भाषाएं)

JNU Admission CUET 2024 प्रवेश परीक्षा सिलेबस :-

सेक्शंस सिलेबस
Section IA and IB – Languagesरीडिंग कॉम्प्रिहेंशन , साहित्यिक और कथा, साहित्यिक योग्यता और शब्दावली
Section II – Domain एनसीईआरटी की कक्षा बारहवीं के पाठ्यक्रम पर आधारित MCQ
Section III – General Testसामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, सामान्य मानसिक क्षमता, संख्यात्मक क्षमता, मात्रात्मक तर्क (अंकगणित की अवधारणाओं का सरल अनुप्रयोग / बीजगणित ज्यामिति / क्षेत्रमिति ), तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क पर आधारित MCQ

JNU Admission CUET परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

JNU Admission Exam के ऑनलाइन आवेदन हेतु आपको यहां पर बतायी जा रही निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से है –

  • CUET के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले NTA एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट examinationservices.nic.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर New Registration का बटन दिखेगा। रजिस्ट्रेशन हेतु बटन पर क्लिक करें। jnu common university test new registration
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा। इस नए पेज पर चेक बॉक्स पर क्लिक कर Click here to Proceed के बटन पर क्लिक करें। JNU registration process online
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर आ जायेगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गयी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरें तथा संबंधित आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें। jnu cuet online Application form submit
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट होने के बाद फीस जमा करें। फीस जमा होने के बाद परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

Forgot Application नंबर रिकवर कैसे करें

यदि आप परीक्षा हेतु रजिस्टर करने के बाद अपना एप्लीकेशन भूल गयें हैं तो आप यहां पर बतायी गयी निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके अपना एप्लीकेशन नंबर प्राप्त कर सकते हैं यह प्रक्रिया इस प्रकार से है –

  • भूला हुआ एप्लीकेशन नंबर प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप CUET 2024 प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट examinationservices.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Forgot Application No का लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें। Jnu cuet forgot Application recover online
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • अब इस ओपन हुए नए पेज पर अपना नाम, पिताजी का नाम, माताजी का नाम, जन्मतिथि आदि की डिटेल्स को भरें। डिटेल्स को भरने के बाद सिक्योरिटी पिन को डालें।
  • इसके बाद पेज पर दिए गए Get Application Number के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद आपके एप्लीकेशन फॉर्म नंबर से संबंधित डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी। jnu get application number
  • इस तरह से आप अपना JNU CUET परीक्षा का भूला हुआ एप्लीकेशन नंबर रिकवर कर सकते हैं।

JNU की CUET परीक्षा का Forgot Password कैसे करें रिसेट ?

  • पासवर्ड रिसेट करने के लिए सबसे पहले आप CUET 2024 प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट examinationservices.nic.in पर जाएं।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर आते हैं तो आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको Forgot Password का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। jnu forgot password recover online
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • इस नए पेज पर आने के बाद आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे।
    • Using Security Question & its Answer you choose during Form filling.
    • Using a verification code sent via text message (SMS) to your Registered Mobile No.
    • Using a reset link sent via Email to your Registered Email address.
  • इन तीन विकल्पों में से आप अपनी सुविधानुसार किसी भी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं। विकल्प का चयन करने के बाद continue के बटन पर क्लिक करें।
  • उदाहरण के लिए यदि आप दूसरे नंबर के विकल्प का चयन करते हैं तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सिस्टम के द्वारा कोड भेजा जायेगा।
  • इसके बाद ओपन हुए नए पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर , जन्मतिथि आदि से संबंधित डिटेल्स को भरें। डिटेल्स भरने के बाद कैप्चा कोड को डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें। jnu forgot password online process
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपको पासवर्ड को रिसेट करने को कहा जायेगा। अब अपना पासवर्ड रिसेट करें। इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक कर प्रकिया को पूर्ण करें। जिसके बाद आपका पासवर्ड सफलतापूर्वक रिसेट हो जाएगा।
  • इस तरह से आप अपना forgot पासवर्ड को ऑनलाइन माध्यम से आसानी से रिसेट कर पाएंगे।

JNU के CUET 2024 प्रवेश परीक्षा से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

जे एन यू CUET के लिए एप्लीकेशन फीस कितनी है ?

General -: ₹800/- (Eight Hundred)
Gen-EWS/ OBC-NCL -: ₹600/- (Six Hundred)
SC / ST / Third Gender -: ₹550/- (Five Hundred Fifty)
Person with Disabilities (PwD) -: ₹500/- (Five Hundred

जे एन यू CUET ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म कैसे करें ?

ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म आप परीक्षा की आधिकारीक वेबसाइट examinationservices.nic.in पर जाकर भर सकते हैं।

Common University Entrance Test (CUET) PG – 2024 का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

011-26704090

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी की स्थापना कब हुई थी ?

22 अप्रैल 1969

JNU में एडमिशन हेतु प्रवेश परिक्षा का सिलेबस क्या है ?

परिक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में हमने आपको विस्तृत रूप से उपरोक्त आर्टिकल में बताया है। आप इसके बारे में आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

JNU कॉमन एडमिशन टेस्ट परीक्षा में कितनी भाषाओं को सम्मिलित किया गया है ?

13 भाषाएं :- हिंदी , अंग्रेजी , असमियां , बंगाली , ओड़ियाँ , उर्दू , मलयालम , तमिल , तेलगु , मराठी , गुजराती , कन्नड़ , पंजाबी , डोगरी आदि ।

Share this:

Leave a Comment

Close Visit Havaman Andaj