ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली रजिस्ट्रेशन: e-district ऑनलाइन पंजीकरण, लॉगिन कैसे करें


ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पंजीकरण | e- district Portal Delhi Online | ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली लॉगिन : नमस्कार दोस्तों आज हम आपको ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल के बारे में बताने जा रहे हैं। इस पोर्टल की शुरुआत दिल्ली सरकार द्वारा की गई है। आप सभी को पता है भारत में डिजिटलीकरण को काफी तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे ही दिल्ली राज्य सरकार ने नागरिकों को सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ देने के लिए  e-district पोर्टल दिल्ली की शुरुआत की गई है। दिल्ली के नागरिकों को इस पोर्टल की सहायता से कई प्रकार की मदद  मिलेगी। इस पोर्टल की सहायता से तहसील में बनाए जाने वाले दस्तावेजों जैसे जन्म प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र आदि का आवेदन e-district Portal Delhi   की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन कर पाएंगे। इस पोर्टल के शुरू होने से अब आपको सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

आज हम आपकोअपनी इस पोस्ट के माध्यम से e-district Portal Delhi से संबंधित सभी जानकारी जैसे -ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल क्या है?, इसका उद्देश्य , उपलब्ध सेवाएं , आवश्यक दस्तावेज , इसके लाभ तथा आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में बताने जा रहे हैं। अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें और ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल का लाभ उठाएं।  

ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल 2024

राजस्व विभाग, दिल्ली सरकार की एनसीटी ने e-district पोर्टल दिल्ली की शुरुआत की है। राज्य सरकार द्वारा जो भी कल्याणकारी योजना शुरू की जाती है उनका लाभ आम नागरिकों तक नहीं पहुंच पाता है। इसलिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली ई डिस्टिक पोर्टल की शुरूआत की है। इस पोर्टल को शुरू करने से राज्य सरकार जो भी योजना शुरू करेगी वह सीधे आम नागरिकों तक पहुंचेगी। इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपको e-district Portal Delhi  पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। इस पोर्टल पर आवेदन करने के बाद ही राज्य का कोई भी नागरिक यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। e-district Portal सरकार द्वारा शुरू की गई एक सरकारी वेबसाइट है। इस पोर्टल को शुरू करने से राज्य के नागरिकों को सभी योजनाएं सफलतापूर्वक उपलब्ध कराई जाएंगी तथा विभागों में जो भी भ्रष्टाचार हो रहा है उसे खत्म करने में सहायता मिलेगी।

Brief Details of e-district Portal Delhi 2024

विषय ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल 2024
शुरू करने का श्रेय दिल्ली सरकार
राज्य दिल्ली
उद्देश्य सभी नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा देना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक
वर्ष 2024
ऑफिशियल वेबसाइट यहां क्लिक करें
लेख श्रेणी राज्य सरकारी योजना

e-district Delhi पोर्टल पर Registration

ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल को शुरू करना दिल्ली सरकार की एक अनोखी पहल है। इस पोर्टल के माध्यम से दिल्ली सरकार द्वारा जो भी सेवाएं दी जा रही हैं वह उसका लाभ ऑनलाइन उठा सकता है। राज्य के जो भी इच्छुक नागरिक इस पोर्टल का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले दिल्ली ई डिस्टिक पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। तभी वह इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस पोर्टल का लाभ दिल्ली के सभी नागरिक  को दिया जाएगा। अब लोगों को इधर उधर जाने की जरूरत नहीं है वह घर बैठे इंटरनेट की सहायता से अपना पंजीकरण आसानी से कर सकते हैं। इस पोर्टल पर कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है जिसका लाभ दिल्ली के नागरिक उठा सकते हैं। अतः आपसे निवेदन है कि आप e-district Portal Delhi पर जाकर जल्दी से जल्दी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दें।

E-district Portal का उद्देश्य

e-district Portal Delhi को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा जो भी योजना शुरू की जा रही है उनको सीधे दिल्ली के नागरिकों तक पहुंचाना है। आप सभी को पता है सरकार द्वारा जो भी योजनाएं शुरू की जाती है उसका लाभ नागरिक नहीं उठा पाते हैं क्योंकि उन्हें सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर काटने पड़ते हैं जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और साथ ही उनका समय भी बर्बाद होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा e-district Portal Delhi को शुरू किया गया है।

इस पोर्टल के माध्यम से दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ वह ऑनलाइन उठा सकता है। इस ई डिस्टिक पोर्टल को शुरू करने से उनकी समस्याएं भी कम  होगी और उन्हें किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल के माध्यम से तहसील में बनाए जाने वाले दस्तावेज जैसे जाति प्रमाण पत्र ,विवाह पंजीकरण ,जन्म प्रमाण पत्र तथा  मृत्यु प्रमाण पत्र आदि का आवेदन e-district Portal Delhi पर ऑनलाइन जाकर स्वयं कर सकते हैं। जिससे उनका समय भी बचेगा और उनकी परेशानियां भी कम होगी।

e-district पोर्टल दिल्ली 2024 के लाभ

अगर आप दिल्ली राज्य के नागरिक हैं और आपको e-district पोर्टल दिल्ली के लाभ नहीं पता है तो आज हम आपको ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल के लाभ बताने जा रहे हैं। e-district Portal Delhi के लाभ निम्नलिखित है।

  • ई डिस्टिक पोर्टल का लाभ दिल्ली के सभी नागरिक ले सकते हैं।
  • दिल्ली के लोग इस ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओ और सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
  • इन योजनाओं का लाभ  लेने के लिए जो भी नागरिक पात्र हैं उन्हें सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।
  •  ई डिस्टिक सेवा पोर्टल के माध्यम से सरकार राज्य में जो भी भ्रष्टाचार हो रहा है उसे कम करने की कोशिश कर रही है।
  • इस पोर्टल की मदद से जो भी सरकारी कार्यालयों में काम हो रहे हैं उनमें पारदर्शिता आएगी।
  • e-district पोर्टल दिल्ली  के माध्यम से राजधानी के नागरिक अपने सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन ऑनलाइन भी कर सकते हैं।
  • ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से तहसील में बनाये जाने वाले जो भी दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाणपत्र,जाति प्रमाण पत्र,विवाह पंजीकरण आदि का आवेदन e-district delhi के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्वयं भी कर सकते हैं।
  • ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल पर पंजीकरण करने से आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  • जो भी व्यक्ति e-district पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करेगा उसके समय की भी बचत होगी।

ई डिस्ट्रिक्ट ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

सरकार ने वर्तमान समय में ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल पर 11 विभाग जोड़े हैं। सरकार ने इसमें सुधार करते हुए भी अन्य सेवाएं भी जोड़ी जा रही हैं। दिल्ली ई  डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से दिल्ली राज्य का कोई व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इन विभागों से संबंधित योजनाओं के लिए आप अपने रजिस्टर्ड अकाउंट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल पर उपलब्ध विभागों के नाम नीचे दिए गए हैं –

राजस्व विभाग DEPARTMENT OF REVENUE

  •   Lal Dora Certificate of  Issuance
  • Issuance of Land standing Report
  • Issuance of Permanent card to the Disabled Person
  • Issuance of financial condition Certificate
  • Issuance of extant Member Certificate
  • Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana
  • -Book for scrutinysecret agent, and licensed Copy
  • Deed author for preparation of assorted deeds
  • Enrolment as Civil Defence Volunteer
  • e-Search for Property
  • Final Judgment on complaints
  • Grant of License of Cinematograph
  • Issuance of Domicile Certificate
  • Issuance of financial gain Certificate
  • Renewal of License of Cinematograph
  • Right to data (RTI)
  • Solemnization of wedding
  • Status trailing of Recovery
  • Track complaints

समाजिक कल्याण विभाग DEPARTMENT OF financial aid

  • Old Age Pension theme
  • Delhi Family profit theme
  • Disability Pension theme

महिला और बाल विकास विभाग girls & kid DEVELOPMENT DEPARTMENT

  • Delhi Pension theme to girls in Distress
  • खाद्य एवं आपूर्ति वितरण विभाग DEPARTMENT OF FOOD & offer
  • New Member Addition within the AAY/Priority menage Card
  • Other Details Updation within the AAY/Priority menage Card
  • Surrender of AAY/Priority menage Card
  • FPS amendment within the AAY/Priority menage Card
  • Head of Family amendment within the AAY/Priority menage Card
  • Issuance of AAY/Priority menage Card
  • Member Deletion within the AAY/Priority menage Card

एससी / एसटी कल्याण विभाग DEPARTMENT OF WELFARE OF SC/ST CASTE

  • Dr. B.R. Ambedkar State Toppers Award for college students happiness to
  • SC/ST/OBC/Minority class
  • Post admission Scholarship schemes for SC
  • Pre-Matric Scholarship for OBC Students(PMS-OBC)
  • Pre-Matric Scholarship schemes for SC
  • Financial help for purchase of letter paper and advantage Scholarship to
  • SC/ST/OBC/Minority class Students from category I to XII ( antecedently (for session 2016-17, 2017-
  • 18 & 2018-19) called advantage Scholarship to SC/ST/OBC/Minority Students class Students from category I to XII )
  • Merit Scholarship to SC/ST/OBC/Minority Students of College/Professional establishments
  • Post admission Scholarship for OBC Students(PMS-OBC)

श्रम विभाग LABOUR DEPARTMENT

  • Application Form for Grant of Electrical Contractor’s License
  •  Grant of License for operating of traveler elevate
  • Application for Statutory scrutiny of the electricalal Installations beneath rules forty three & thirty of Central Electricity Authority (Measures concerning Safety and Electric Supply) rules, 2010 for Approval of the Electrical Inspector for Energization(Overhead Transmission Lines)
  • Application for Statutory scrutiny of the electricalal Installations beneath rules forty three & thirty two of Central Electricity Authority (Measures concerning Safety and Electric Supply) rules, 2010 for
  • Approval of the Electrical Inspector for Energization(Other than Overhead Transmission Lines) kind A
    Grant of Registration of multinational using Contract Labour beneath Section seven of Contract Labour (Regulation & Abolition) Act, 1970
  • Online supply of Certificate of Boiler Manufacturer beneath the Boiler Act, 1925
  • Periodical scrutiny of electricalal Installation beneath regulation thirty of the Central Electricity
  • Authority (Measures concerning Safety and Electric Supply) rules, 2010 (Form-C)
  • Periodical scrutiny of Lifts
  • Registration and certification of latest Boilers beneath Boiler Act, 1925
  •  Renewal of License beneath the Factories Act, 1948
  • Approval of Installation of traveler elevateelevate Shaft and Machine area
  • Authorization of someone to hold out testing and certifying the lift’s
  • Grant of License for Contractor beneath Section twelve of Contract Labour (Regulation & Abolition) Act, 1970
  • Application Form for supply of Certificate of competence Class-I (Electrical Supervisor)
  • Grant of Registration of multinational using Building employees of BOCW (RE&CS) Act, 1996
  • Registration and Grant of industrial plant License beneath the Factories Act, 1948

बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड BSES RAJDHAANI POWER LTD

  • Bill Payment Of Energy Charges
  • Information regarding the outages
  • Registration of No current” complaints”
  • Status trailing of request/complaint
  • Updation of contact details
  • Verify the credentials of BRPL representative visiting client premises
  • Issuance of latest association
  • Load amendment (enhancement or reduction)
  • Modify in Add.
  • Modification in class (low to high or high to low)
  • Modification in name only
  • Payment of latest electricity association note of hand
  • Registration of request and metering requests/ complaints

बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड BSES YAMUNA POWER LTD.

  • Bill Payment Of Energy ChargesBill Payment Of Energy Charges
  • Registration of request and metering requests/ complaints
  • Registration of No current” complaints”
  • Status trailing of request/complaint
  • Updation of contact details
  • Information regarding the outages
  • Issuance of latest association
  • Load amendment (enhancement or reduction)
  • Modification in class (low to high or high to low)
  • Modification in name only

टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड TATA POWER DELHI DISTRIBUTION LIMITED

  • Modification in class (low to high or high to low)
  • Modification in name only
  • Status trailing of request/complain
  • Bill payment of Energy Charges
  • Issuance of latest association
  • Load amendment (enhancement or reduction)
  • Modification Address

दिल्ली जल बोर्ड Delhi JAL BOARD

  • Mutation
  • Borewell Permission
  •  Application trailing
  • Issuance of latest association
  • Re-Opening/Disconnection
  • Tanker Booking
  • Bill Payment

उच्च शिक्षा

  • MCM or Merit-cum-Means  Income Linked Financial Assistance Scheme of Delhi education Aid Trust
  • Modified education and talent Development Guarantee theme

खाद्य एवं आपूर्ति वितरण विभाग DEPARTMENT OF FOOD & offer

  • New Member Addition within the AAY/Priority menage Card
  • Other Details Updation within the AAY/Priority menage Card
  • Surrender of AAY/Priority menage Card
  • FPS amendment within the AAY/Priority menage Card
  • Head of Family amendment within the AAY/Priority menage Card
  • Issuance of AAY/Priority menage Card
  • Member Deletion within the AAY/Priority menage Card

आवश्यक दस्तावेज़

दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना चाहिए। जो भी व्यक्ति ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उसके लिए उनके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए  –

  • आवेदक दिल्ली का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।
  • लाभार्थी के पास पहचान पत्र होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • लाभार्थी के पास स्वयं का मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।

e-district पोर्टल दिल्ली के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

राज्य के इच्छुक लाभार्थी  ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे ।

  • लाभार्थी को सबसे पहले  दिल्ली राज्य की ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली की Official Website पर जाना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा ।
Delhi e-district portal 2021
  •  इस होम पेज पर आपको New User का ऑप्शन दिखाई दे रहा रहा होगा।
  • इस ऑप्शन पर आप क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।
Delhi e-district portal 2021
  • इस पेज पर आपको Citizen Registration Form दिखाई दे रहा होगा ।
  • आपको सबसे पहले डॉक्यूमेंट टाइप सेलेक्ट करना होगा। इसमें दो ऑप्शन हैं – आधार कार्ड व वोटर पहचान पत्र।
  •  दोनों में से किसी एक को चुनें और अपने डॉक्यूमेंट का नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आप continue के बटन  पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पिता का नाम , डेट ऑफ़ बर्थ  आदि दर्ज करें।
  • सभी जानकारी सटीक दर्ज करने के बाद आपके दिए मोबाइल पर आपको एक्सेस कोड व पासवर्ड भेजा जायेगा।
  • अब आपको इसे  दिए गए स्क्रीन बॉक्स पे डालना है ।
Delhi e-district portal 2021
  • इस प्रकार फॉर्म पूरा भरने  के बाद आपको  Continue to Register के बटन पर क्लिक करके  फॉर्म सबमिट करना होगा ।
  • एक्सेस कोड डालने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन एकनोलेजमेन्ट खुलेगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन स्लिप में आपका यूजरनेम डेट , ऑफ बर्थ , जेंडर , रजिस्ट्रेशन डेट , ईमेल आईडी आदि की जानकारी दिखाई देगी
  • आप इसे अपने पास सुरक्षित सेव भी कर सकते हैं |Delhi e-district portal 2021
  • अब आप के मोबाइल नंबर पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड भी भेज दिया जाएगा |
  •  आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए आईडी पासवर्ड के माध्यम से ही आप पोर्टल पर लॉगइन कर सकते हैं और इस पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं |

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के अंतर्गत लॉगिन कैसे करे?

जो भी व्यक्ति e-district पोर्टल दिल्ली पर लॉगिन कैसे करें की प्रक्रिया जानना चाहता है तो कृपया करके नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • इच्छुक लाभार्थी को सबसे पहले दिल्ली राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है ।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस होम पेज पर आपको Registerd Users Login  का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
Delhi e-district portal 2021
  • अब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  •  ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके समाने नया पेज खुल जायेगा ।
  • इस पेज पर “Citizen Login Form’ दिखाई दे रहा होगा।
  • लॉगिन फॉर्म में आपको यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करना है।
  • जो आपको आपके फ़ोन व ईमेल पर आया होगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से दिल्ली इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।

 E -District Portal Delhi आवेदन की स्थिति कैसे देखें

दिल्ली डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर अपने आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें जो भी लोग  जानना चाहते हैं तो कृपया करके नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • इच्छुक लाभार्थी को सबसे पहले इ डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको Track your application का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
  • अब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा |
Delhi e-district portal 2021
  • इस पेज पर आपको Select Department , Applied For , Enter Application No , Enter Applicant Name आदि दर्ज है।
  • सभी जानकारी सटीक दर्ज करने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर देख पाएंगे।

सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

जो भी व्यक्ति सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो कृपया करके नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें

Delhi e-district portal 2021
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे की यूजर आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
  • आपको जिस सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसका चयन करें।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर पाएंगे और अपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर भी आसानी से देख पाएंगे।

सर्टिफिकेट डाउनलोड/प्रिंट प्रक्रिया 

आप सर्टिफिकेट डाउनलोड या प्रिंट करने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो कृपया करके नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • इच्छुक लाभार्थी को सबसे पहले दिल्ली ई डिस्टिक पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते ही आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक होमपेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज परआप प्रिंट/डाउनलोड सर्टिफिकेट के लिंक पर क्लिक करें।
Delhi e-district portal 2021
  •   लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे  अपनी डिपार्टमेंट, एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि दर्ज करें।
  • अब आप कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक सर्टिफिकेट खुल जाएगा।
  • अब आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हैं।

सर्टिफिकेट वेरीफाई  कैसे करे ? 

जो भी व्यक्ति सर्टिफिकेट को वेरीफाई कैसे करें की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो कृपया करके नीचे बताए गए तरीकों का पालन करें

  • इच्छुक लाभार्थी को सबसे पहले  ई डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको Verify Your Certificate का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
  • अब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
Delhi e-district portal 2021
  • अब आपको इस पेज पर एक आवेदन फॉर्म दिखाई दे रहा होगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे Select Department, Applied For , Enter Application/Certificate No , Enter Applicant Name आदि दर्ज करें।
  • सभी जानकारी सटीक दर्ज के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका सर्टिफिकेट वेरीफाई हो जायेगा और अपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर भी देख पाएंगे।

ई डिस्ट्रिक्ट पर शिकायत दर्ज कैसे करे ? 

दिल्ली राज्य के जो भी व्यक्ति शिकायत दर्ज कैसे करें की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो कृपया करके नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • इच्छुक लाभार्थी को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Register Grievances का विकल्प दिखाई दे रहा होगा।
Delhi e-district portal 2021
  •  अब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी ,एप्लीकेशन नंबर , शिकायत दर्ज करे आदि दर्ज करें।
  • सभी जानकारी सटीक दर्ज के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी और अपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर देख पाएंगे।

दर्ज शिकायत स्थिति कैसे देखे ?

जो भी व्यक्ति दर्ज शिकायत की स्थिति देखना चाहते हैं तो कृपया करके नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • इच्छुलक लाभार्थी को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर Track Grievance का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
Delhi e-district portal 2021
  • अब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक आवेदन और खुल जाएगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी कुछ जानकारी जैसे शिकायत आईडी और मोबाइल नंबर ,कैप्चा कोड आदि दर्ज करें।
  • अब आप सर्च के बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे अगले पेज पर दर्ज शिकायत की स्थिति आ जाएगी।

Delhi ई डिस्टिक पोर्टल पर सेवाओं की सूची देखने की प्रक्रिया 

E-district पोर्टल पर सेवाओं की सूची देखने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो कृपया करके नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • इच्छुक लाभार्थी को सबसे पहले दिल्ली ई डिस्टिक पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते ही आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक होमपेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज परआप सर्विसेज के लिंक पर क्लिक करें।
Delhi e-district portal 2021
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने सभी सेवाओं की सूची ओपन हो जाएगी।

सब डिवीजन लोकेट करने की प्रक्रिया

सब डिवीजन लॉकेट करने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो कृपया करके नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें

  • इच्छुक लाभार्थी को सबसे पहले दिल्ली ई डिस्टिक पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते ही आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक होमपेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर आप लोकेट your सब डिविजन के लिंक पर क्लिक करें।
Delhi e-district portal 2021
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे लोकेलिटी नेम या पिन कोड दर्ज करें।
  • अब आप सर्च के बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे सब डिवीजन लोकेट से संबंधित जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

E-district पोर्टल पर फीडबैक प्रक्रिया 

जो भी व्यक्ति e-district पोर्टल पर फीडबैक देने की प्रक्रिया जानना चाहता है तो कृपया करके नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • लाभार्थी को सबसे पहले दिल्ली राज्य की दिल्ली ई डिस्टिक पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाते ही आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक होमपेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज परआप फीडबैक के लिंक पर क्लिक करें।
Delhi e-district portal 2021
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फीडबैक फॉर्म खुल जायेगा।
  •  इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
  • अब आप सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप दिल्ली ई डिस्टिक पोर्टल पर अपना फीडबैक दर्ज कर पाएंगे।

ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली  हेल्पलाइन नंबर

हमने आपको दिल्ली डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे ई डिस्टिक पोर्टल क्या है, इसका उद्देश्य, इसके लाभ तथा  विशेषताएं, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता तथा आवश्यक दस्तावेज आदि बता दी  हैं। यदि आपको अभी भी इस पोर्टल से संबंधित कोई भी समस्या आ रही है तो आप e-district दिल्ली हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

  • फोन नम्बर – 011-25935730, 31, 32, 33, 34
  • ईमेल- [email protected]
  • वेबसाइट- www.delhigovt.nic.in

Related Posts –

Leave a Comment