पीएम किसान योजना मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें

Rate this post

 

क्या आप PM Kisan eKYC और Aadhar Card eKYC OTP की प्रक्रिया आदि की जानकारी खोज रहे है, क्योंकि पीएम किसान की 12वी किस्त जारी होने वाली है।

तो आप एक सही स्थान पर आए है। हमने PM Kisan Portal की एक गाइड यहां बनाई है। इससे आप इसके उपयोग करने की पूरी प्रक्रिया जान सकते है, और सीएससी का खर्च बचा सकते है।

आपका समय बचाने के लिए हमने यहां PM Kisan 12th Latest List एवं PM Kisan eKYC की जानकारी पहले प्रदान की है, विस्तार उपयोग की बाद में।

आप लेख को पूरा पढ़ें एवम् सरलता से अपना पीएम किसान ईकेवाईसी सफलता पूर्वक कर सके।

Content Show

PM Kisan Yojana 12th Kist 2024 [Aug-Nov] होने वाली है जल्द जारी

हिमाचल प्रदेश के गरीब कल्याण सम्मलेन में 31 मई 2024 को पीएम किसान– प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 11वी क़िस्त जारी कर दी गई है।

जिन किसान भाइयों को रकम नहीं मिले है वे सभी को जुलाई के अंत तक अवश्य प्राप्त होगा क्यूंकि 11th क़िस्त का समय अंतराल अप्रेल, मई, जून एवं जुलाई माह तक का है।

जैसा कि आप जानते है, कि इस योजना के अंतर्गत तीन चरणों में रु 2000 प्रदान किया जाता है , इस प्रकार प्रत्येक वर्ष 6000 किसानो को सीधे लाभ के रूप में प्रदान किया जाता है।

यह पीएम किसान ग्यारहवीं क़िस्त वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में प्राप्त होती है। इसके दूसरे एवं तीसरे चरण में 12वी व 13वी क़िस्त प्रदान की जाएगी।

पीएम किसान की बारहवी किस्त सभी किसानों को इस अगस्त से नवंबर महीने में प्राप्त होगा।यह रकम रू2000 होगी जो सीधे बैंक में डीबीटी किया जाएगा।

आगामी क़िस्त की जानकारी:

चरण महीना किस्त रकम
चरण 1 अप्रेल से जुलाई ग्यारहवीं किस्त रु 2000
चरण 2 अगस्त से नवंबर बारहवीं किस्त रु 2000
चरण 3 दिसंबर-मार्च तेरहवीं किस्त रु2000

पीएम किसान 12th क़िस्त के रकम की जांच इस तरह करें

आप इस बारहवीं क़िस्त की जांच निम्न प्रकार से कर सकते:

  • SMS द्वारा: आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर खाता में रकम की जानकारी का एक मैसेज प्राप्त होगा। आप अपने फ़ोन के Inbox में जांच करें।
  • ATM द्वारा: आप अपने नजदीकी ATM Machine पर जाकर एक Mini Statement निकालकर जाँच सकते है कि आपके कहते में एक अतिरिक्त 2000 प्राप्त हुए है, जो 11वी क़िस्त के रकम हो सकते है।
  • Passbook Entry: आप अपने ब्रांच पर जाकर अपना पासबुक अपडेट कर लें, उसमें आपको सभी तरनसशन की प्रिंट प्राप्त होगी।

पीएम किसान योजना में eKYC क्यों जरूरी है?

अमर उजाला न्यूज के अनुसार

इस योजना के तहत यमुनानगर में लगभग 65,155 किसान पंजीकृत हैं। कृषि उप निदेशक जसविंदर सैनी द्वारा सभी किसानों को इस योजना के तहत अपने लाभ को जारी रखने के लिए केवाईसी लागू करने की सलाह दी जाती है। 

"यदि किसान द्वारा 31 मार्च 2024 तक eKYC का नवीनीकरण नहीं कराया जाता है तो ऐसी स्थिति में किसान की अगली किश्त (11th Kist) का भुगतान भी रोका जा सकता है।" 

पीम किसान eKYC करने का लाभ:

  • पंजीकृत किसानों को योजना का लाभ मिलता रहे।
  • आपके लाभार्थी रकम के साथ विलम्ब ना हो।
  • कोई अन्य व्यक्ति योजना का लाभ न प्राप्त करे।
  • चूंकि इस eKYC में आपको पुनः अपनी पुष्टि करनी होती है, इसलिए किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आपका लाभ नहीं लिया जा सकता।
  • सरकार का भी पारदर्शिता बढ़ती है।
Note: यदि आपने पीएम किसान के अंतर्गत आवेदन किया है साथ ही आप समय-समय अपने आवेदन की eKYC करते है, तो आपको अवश्य ही योजना के अंतर्गत अगस्त से नवंबर के अंतर्गत बारहवीं क़िस्त के दो हजार अवश्य मिलेंगे। 

PM Kisan eKYC 2024 Online Kaise Kare?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ पाने वाले किसानों के लिए सरकार द्वारा eKYC(Know Your Customer) को महत्वपूर्ण बनाया गया है।

हाल ही में, केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी लाभार्थियों किसानो के लिए 10वीं किस्त के लिए पहले eKYC पूरा करना अनिवार्य कर दिया था।

इसलिए यदि आप एक पात्र किसान हैं और किसान सम्मान निधि योजना योजना के लिए eKYC पास करना चाहते हैं, तो आपको इस प्रक्रिया का पालन करना होगा। इससे आपको आगामी 12वी किस्त का लाभ लेने में रूकावट नहीं होगी।

PM Kisan eKYC की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है?

क्रेडिट: Sarakari DNA
  • सबसे पहले आप पीएम किसान की अधिकारीक वेबसाइट पर जाएँ।
  • आपको होम पेज पर Farmer Corner मिलेगा। इस पर eKYC के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक Aadhaar eKYC पेज खुल आएगा।
  • आप आधार नंबर दर्ज कर आसानी से अपना eKYC कर।
  • आपको eKYC सबमिट करने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • आपको एक Aadhaar Card eKYC OTP प्राप्त होगी। यह दर्ज करते ही आपका eKYC सम्पूर्ण हो जाएगा।

PM Kisan e-KYC अपडेट कैसे करें?

pm kisan ekyc update

अगर आपने अभी तक पीएम किसान ई-केवाईसी अपडेट नहीं किया है, तो अभी साइन अप करें। अन्यथा, आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली 10 किश्तें नहीं मिल पाएंगी।

केंद्र सरकार को PMKISAN के साथ पंजीकृत किसानों के लिए eKYC की आवश्यकता है। आधार-आधारित OTP प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर के eKYC विकल्प पर क्लिक करें और बायोमेट्रिक्स के लिए अपने स्थानीय CSC केंद्र से संपर्क करें।

आप आधिकारिक वेबसाइट से ऑफलाइन आवेदन के लिए PMKisan KCC Form PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप www.pmkisan.gov.in पर जाए।
  • होमपेज पर आपको New eKYC के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। PM Kisan eKYC Portal
  • अब आधार नंबर और कॅप्टचा कोड दर्ज करें। [Registered Aadhar]
  • इसके बाद आपको SEARCH पर क्लिक करें।
  • अब आपको Aadhar Card KYC OTP के लिए अपना Mobile Number दर्ज करना होगा।
  • नंबर दर्ज करने के बाद Get OTP बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको आपके Registered Mobile Number पर एक OTP प्राप्त होगा।
  • अंत में आपको Submit of Authentication बटन पर क्लिक कर दें। 

PM-KISAN eKYC Portal उपयोग कैसे करें?

इस पोर्टल का उपयोग प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना के अंतर्गत नए किसानो को योजना के साथ जोड़ने के लिए किया जाता है।

साथ ही कई डाटा पारदर्शी किये जाते है , जैसी किसान सम्मान निधि क़िस्त एवं लाभार्थी लिस्ट।

  • PM Kisan New Registration [PM Kisan Samman Nidhi Registration]
  • PM Kisan Status Check
  • Upadate Registration Form
  • Beneficiary List
  • PM Kisan New Kist List
  • Kisan Credit Card Loan Form
  • E-KYC

ये भी पढ़े:

PM KISAN eKYC Portal pmkisan.gov.in

किसान सम्मान निधि योजना के कार्यान्वयन हेतु pmkisan.gov.in पोर्टल को प्रारम्भ किया गया है। यह पोर्टल अनेक सुविधा ऑनलाइन प्रदान करती है।

इस पोर्टल को कोई भी व्यक्ति जो इंटरनेट का उपयोग कर सकते है , एवं वह अंग्रेजी को पढ़ लेता है , तो आसानी से इस पोर्टल का उपयोग कर सकते है।

यहाँ हमने इस पोर्टल के विभिन्न भागो को दर्शाया है , इससे आप को यह पता चल जाएगा की कौन-सा खंड किस लिए दिया गया है।

PM-KMY

pradhanmantri kisan mandhan yojana

यह विकल्प आपको किसान मानधन योजना की जानकारी प्रदान करता है।

यहाँ आपको उसके लिए PM-KMY की विशेषता, लाभ एवं उनसे जुड़े प्रश्नो की जानकारी प्राप्त होती है।

यह योजना किसानो लोन की सुविध प्रदान करता है। अधिक जानें…

Login

यदि आप ने अपना किसान रजिस्ट्रेशन किया है , तो आप यहाँ आसानी से लॉगिन कर सकते है। जब आप लॉगिन होते है , तो आप एक डैशबोर्ड में पहुँचते है।

इस देश बोर्ड में आपको आप लाभ सम्बंधित जानकारी प्राप्त होगी , जैसे आपको कब-कब योजना का लाभ प्राप्त हुआ है आदि। साथ ही आप प्रति वर्ष अपना अपडेट भी इसी के द्वारा प्रदान करते है।

#Farmer Corner Section

यह सेक्शन किसानो के लिए बनाया गया। यहाँ किसान योजना से सम्बंधित विभिन्न क्रियाकलाप कर सकते है। आप यहाँ निम्न प्रक्रिया कर सकते है:

  • eKYC
  • New Farmer Registration
  • Edit Aadhaar Failure Records
  • Beneficiaries Status
  • Status Of Self Registration/CSC Features
  • Beneficiary List
  • Updating Of Self Registered Farmer
  • Download PMKISAN Mobile App
  • Download Kisan Credit Card Form

#Payment Success Section

इस सेक्शन में आप भारत का नक्शा देख सकते है। यहाँ आप जिस राज्य पर कर्सर रखते है। आप यहाँ वर्ष के साथ पीरियड सेलेक्ट कर क़िस्त देख सकते है।

उदहारण के लिए

  • Uttar Pradesh
    • Financial Year: 2021
    • Period: 3
    • Total Beneficiaries: 2,82,54,034
    • Total Payment: 2,42,69,895 About 86%

#Kist (Payment) Statistics

इस खंड में आप पूरे देश के रज्यो के छोटे एवं सीमांत किसानो को विभिन्न 3 चरण में मिलने वाले किस्त का एक डाटा देख सकते है। आप किसान योजना के प्रारम्भ(2019) से वर्तमान(2024) तक का सभी डाटा प्राप्त कर सकते है।

वित्तीय वर्ष चरण किस्त कुल लाभार्थी
2018-19 चरण 3 (DEC-MAR) पहली 3,16,11,899
2019-20 चरण 1 (APR-JUL) दूसरी 6,63,27,728
  चरण 2 (AUG-NOV) तीसरी 8,76,21,518
  चरण 3 (DEC-MAR) चौथी 8,96,15,514
2020-21 चरण 1 (APR-JUL) पांचवी 10,49,32,425
  चरण 2 (AUG-NOV) छठवीं 10,25,45,087
  चरण 3 (DEC-MAR) सातवीं 10,25,51,000
2021-22 चरण 1 (APR-JUL) आंठवी 11,13,14,225
  चरण 2 (AUG-NOV) नवीं 11,18,25,660
  चरण 3 (DEC-MAR) दशवीं 10,82,07,103

PM Kisan Portal Data Collecting Process

  • लॉग इन क्रेडेंशियल्स को राज्य प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा अनुमोदित किया जाएगा।
  • पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध किसानों की सूची ब्लॉक/तहसील/ तालुक स्तर। आधिकारिक लॉगिन।
  • किसान सर्च फंक्शन का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। पीएम किसान पोर्टल पर किसानों को उनके नाम, आधार नंबर या मोबाइल नंबर के जरिए खोजा जा सकता है।
  • अगर किसी किसान का विवरण सूची में नहीं मिलेगा तो हम उनका विवरण जोड़ने के लिए एक नई सुविधा भी बनाएंगे।
  • सत्यापित सूची जिला स्तर पर या ब्लॉक/तहसील/तालुका स्तर पर अधिकारियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक रूप से हस्ताक्षरित है।
  • मुख्य राज्य अधिकारी पात्र किसान जिला इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर पोर्टल के माध्यम से पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से डीसी और एमडब्लू को सूची प्रस्तुत करेंगे।

PM-KISAN New Farmer Registration करें यदि आपने eKYC नहीं किया

जैसा कि आप जानते है , कि किसान सम्मान निधि योजन के अन्तर्गत छोटे एवं सीमांत किसान परिवार को प्रति वर्ष 6000 रूपए प्रदान किये जाते है। इन्हे पूरे वर्ष में तीन चरण में प्रत्येक चार महीने के अंत में 2000 क़िस्त के रूप में प्रदान किया जाता है।

यदि आप इसका केंद्रीय योजना का लाभ लेना चाहते है , तो इसके लिए आपको PM-KISAN पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है।

किसान सम्मान निधि योजना आवश्यक दस्तावेज

यदि आपको पीएम किसान में आवेदन करना है , तो आपके पास निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है।

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी
  • मोबाइल नंबर

किसान सम्मान निधि योजना आवेदन प्रक्रिया

किसान सामान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है:

  • सबसे पहले आप पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएँ।
  • अब आप Farmer Corner में New Farmer Registration पर क्लिक करें।
  • आपके सामने New Farmer Registration Form खुल आएगा।
  • इस में आपको निम्न जानकारी भरनी होगी :
  • किसान का प्रकार चुने:
    • Rural Farmer Registration
    • Urban Farmer Registration
  • अब अपना आधार कार्ड नंबर एवं मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • आपको एक OTP प्राप्त होगा, इस ओटीपी को पूर्ण करने के बाद आप पूरी तरह किसान रजिस्ट्रेशन पूरी होती है।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल आएगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपने व्यक्तिगत जानकारी जैसे पूरा नाम , पता , लिंग, बैंक की जानकारी जैसे खता प्रकार, IFSC कोड, एवं भूमि जानकारी आदि अन्य जानकारी देनी होती है।
  • अंत में आपको सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सबमिट कर दें।
सूची केवल 1 वर्ष के लिए मान्य है

पीएम किसान सम्मान निधि की सूची केवल 1 वर्ष के लिए वैध है। फिर सूची को अपडेट करें। क्योंकि कई बार किसान अपनी जमीन बेच देंगे या कुछ जमीन खरीद लेंगे। 

इस मामले में, पात्रता अलग-अलग होगी। इस योजना के दुरूपयोग को रोकने के लिए सरकार द्वारा यह सूची प्रतिवर्ष अपडेट की जाती है। 

इसलिए योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है जो योजना के पात्र हैं।इस कार्यक्रम का दुरुपयोग वे सभी लोग नहीं कर सकते जो इस कार्यक्रम के लिए पात्र नहीं हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि स्टेटस (PM Kisan Registration and eKYC status)

यदि आप ने अपना किसान पंजीकरण कर लिए है , तो आपको अपने आवेदन की स्तिथि जांचने की आवश्यकता पड़ सकती है। इस Status Of Self Registered से आप निम्न जानकारी प्राप्त कर सकते है:

  • आवेदन की स्तिथि (आपका आवेदन वेरीफाई होने में कितना समय है )
  • आपको किस्त कब प्राप्त होगा।
  • आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म

पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस देखने की प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले आप अधिकार वेबसाइट pmkisan पर जाए।
  • होम पेज पर आपको Farmer Corner के सेक्शन में Status Of Self Registered विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल आएगा।
  • इस फॉर्म में आप Aadhaar Number द्वारा स्टेटस जांच सकते है।

पीएम किसान सम्मान निधिलाभार्थी लिस्ट (How To Check PM Kisan Beneficiary List)

यदि आप अपने क्षेत्र के पीएम किसान लाभार्थियों की जानकारी प्राप्त करना चाहते है ,तो इसे आसानी से ऑनलाइन PM Kisan Portal पर देख सकते है।

PM Kisan Beneficiary List जांचने की प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपको सबसे पहले किसान पोर्टल पर जाना होगा।
  • होमपेज पर Farmer Corner पर Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल आएगा।
  • इस पेज पर आपको इन जानकारी को चुनकर Search बटन दबाना है।
    • राज्य
    • जिला
    • उप-जिला
    • ब्लॉक
    • गावं
  • इस जानकरी को भरने के बाद एवं Get Report पर क्लिक करते ही आपके सामने एक List प्राप्त होगी।

Kisan Credit Card Form

यदि आप PM-KISAN योजना के लाभार्थी है , तब ही आप को यह किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान की जाती है। इसका लाभ लेने के लिए आपको KCC फॉर्म की आवश्यकता होती है।

इसका लाभ लेने के लिए KCC Form के साथ आपके बैंक ब्रांच पर आवेदन करना होता है। किसान क्रेडिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार है।

  • सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • होमपेज पर आपको Farmer Corner पर KCC विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस फॉर्म पर क्लिक करते है ,आपको पीडीऍफ़ प्राप्त हो जाता है।
  • आप इस फॉर्म को Download कर सकते है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना किस्त (PM Kisan All Kist Check)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क़िस्त की रकम रु 2,000 होती है। यह रकम योजना के अंतर्गत हर चार-चार महीने बाद किसानो को तीन चरणों में प्रदान कर एक साल में कुल रु 6000 रकम प्रदान किया जाता है।

यह रकम किसानो को इनपुट साधनो के खरीद में मदद करती है। इनसे वे अपना जीवन सरल एवं सुचारु बना पते है , एवं अपनी खेती को बढ़ा पाते है।

यह कुल रकम इस प्रकार वितरित किया जाता है:

क़िस्त चरण महीने रकम
चरण 1 अप्रैल-जुलाई रु 2000
चरण 2 अगस्त-नवंबर रु 2000
चरण 3 दिसंबर-मार्च रु 2000
कुल चरण 3 कुल एक वर्ष कुल रु 6000

1.पीएम किसान पहली किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त वित्तीय वर्ष 2018-19 किसानो को दी गयी थी। इस पहली किस्त कुल 3,16,11,899 किसानो को रु 2000 क़िस्त के रूप में वितरित किये गए है।

चूँकि यह पहली किस्त योजना के प्रारम्भ में दी गयी थी इस लिए यह दिसंबर-मार्च अर्ताथ तीसरे चरण में प्रदान किया गया था।

2.पीएम किसान दूसरी किस्त

पीएम किसान की दूसरे क़िस्त वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रथम चरण (अप्रेल-जुलाई) में जारी किया गया था। इस किस्त में कुल रु 6,63,27,728 किसानो को रु 2000 वितरित किये गए थे।

यह रकम पहले किस्त से दो गुना बढ़ी थी , अर्ताथ योजना में रजिस्ट्रेशन बढ़ गया था। योजना द्वारा लाभार्थी संख्या बढ़ी थी।

3.पीएम किसान तीसरी किस्त

पीएम किसान की तीसरी किस्त वित्तीय वर्ष 2019-20 में दूसरे चरण (अगस्त-नवम्बर) में जारी किया गया था। इस चरण में कुल रु 8,76,21,518 किसानो को रु 2000 वितरित किये गए थे।

4.पीएम किसान चौथी किस्त

इस पीएम किसान की चौथी किस्त वित्तीय वर्ष 2019-20 में चरण-3 (दिसंबर-मार्च) में जारी किया गया था। इस चरण में कुल रु 8,96,15,514 किसानो को रु 2000 वितरित किये गए थे।

5.पीएम किसान पांचवी किस्त

किसान सम्मान निधि की पांचवी किस्त वित्तीय वर्ष 2020-21 में चरण-1 ( अप्रेल-जुलाई ) में जारी किया गया था। इस चरण में कुल रु 10,49,32,425 किसानो को रु 2000 वितरित किये गए थे।

6.पीएम किसान छठवीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान योजना की छठवीं किस्त वित्तीय वर्ष 2020-21 में चरण-2 (अगस्त-नवम्बर) में जारी किया गया था। इस चरण में कुल रु 10,25,45,087 किसानो को रु 2000 वितरित किये गए थे।

7. पीएम किसान सातवीं किस्त

किसान योजना की सातवीं किस्त वित्तीय वर्ष 2021-22 में चरण-3 (दिसंबर-मार्च) में जारी किया गया था। इस चरण में कुल 10,25,51,000 किसानो को रु 2000 वितरित किये गए थे।

8.पीएम किसान आठवीं किस्त

किसान सम्मान निधि की आठवी किस्त वित्तीय वर्ष 2021-22 में चरण-1 ( अप्रेल-जुलाई ) में जारी किया गया था। इस चरण में कुल रु 11,13,14,225 किसानो को रु 2000 वितरित किये गए थे।

9.पीएम किसान नवीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान योजना की नवीं किस्त वित्तीय वर्ष 2021-22 में चरण-2 (अगस्त-नवम्बर)में जारी किया गया था। इस चरण में कुल रु 11,18,25,660 किसानो को रु 2000 वितरित किये गए थे।

10.पीएम किसान दसवीं किस्त

पीएम किसान की दसवीं किस्त वित्तीय वर्ष 2021-22 में दूसरे चरण (दिसंबर-मार्च) में जारी किया गया था। इस चरण में कुल रु 10,82,07,103 किसानो को रु 2000 वितरित किये गए थे।

PM KISAN Samman Nidhi Yojana Kist 2024-25 (Complete Your eKYC)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को वर्ष 2019 में प्रारम्भ किया गया था। योजना द्वारा चरण-3 (दिसंबर-मार्च ) पहला किस्त लागू किया गया था।

वित्तीय वर्ष 2021-22 में चरण-3 (दिसंबर-मार्च ) में किसान योजना के अंतर्गत किसानो को दसवा क़िस्त जारी कर रु 2000 का लाभ पहुँचाया गया।

अब छोटे एवं सीमांत 2024-25 के लिए ग्यारहवीं किस्त की तिथि कर रहे है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2024-25

चरण महीना किस्त रकम
चरण 1 अप्रेल से जुलाई ग्यारहवीं किस्त रु 2000
चरण 2 अगस्त से नवंबर बारहवीं किस्त रु 2000
चरण 3 दिसंबर-मार्च तेरहवीं किस्त रु2000

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वी किस्त अप्रैल 2024 में जारी किया जाएगा , इसकी जानकारी आप pmkisan.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर

देश में जिन किसानों को इस योजना से संबंधित कोई समस्या है, वे नीचे दिए गए हॉटलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

यदि किसी कारण से आपको किसान योजना से आपके खाते में पैसा नहीं आ रहा है, तो आप निर्दिष्ट हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करके अपने खाते के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Helpline : 011-25381092, 155261/1800115526 (टोल फ्री)
फ़ोन: 91-11-25382401
ईमेल: [email protected]

FAQs

PM KISAN का फुल फॉर्म क्या है?

 

PM KISAN का फुल फॉर्म प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि है।

 

पीएम किसान की क़िस्त कब कब मिलेगी?

 

पीएम किसान की क़िस्त तीन चरण में इस प्रकार मिलती है:
>पहली बार: 1 अप्रेल से जुलाई माह के अंत तक
>दूसरी बार: 1 अगस्त से नवंबर माह के अंत तक
>तीसरी बार:1 दिसंबर से मार्च माह के अंत तक

 

 

 

Share this:
Close Visit Havaman Andaj