Admission Form, Fee , महाराष्ट्र आरटीई

Rate this post

महाराष्ट्र राज्य में विद्यालयी शिक्षा में महाराष्ट्र आरटीई 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों के लिए आवेदन राज्य के नागरिको से आवदेन मांगे जा रहे हैं। बच्चे के माता पिता को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। केंद्र सरकार के अधिनियम, 2009 के बाद से राज्यों में निजी विद्यालयों को अपनी कक्षाओं की 25 प्रतिशत सीटों में निर्धन समुदाय के बच्चों को प्रवेश देना होगा। अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत विद्यालय की पहली कक्षा से आठवीं तक निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान हैं।

योजना को सही प्रकार से जानने के लिए यह जान लेना चाहिए कि आरटीई का अर्थ राइट टू एजुकेशन होता हैं। जिसका अर्थ हैं शिक्षा का मौलिक अधिकार। केंद्र सरकार के द्वारा भारत के सभी बच्चों को शिक्षा में अनिवार्य रूप से मौलिक अधिकार प्रदान किया गया हैं। इस नियम के अनुसार राज्य के निजी विद्यालयों में वर्ष 6 से 14 तक की आयु के बच्चो को आरक्षण के तहत प्रवेश दिया जायगा।

इसी अधिनियम को मद्देनज़र रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने भी महाराष्ट्र आरटीई के द्वारा वंचित समुदाय के बच्चो को विद्यालयों में प्रवेश देने की ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था कर रखी हैं। प्रवेश के आवेदन और उससे सम्बंधित विभिन्न जानकारियों को प्राप्त करने के लिए लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें

महाराष्ट्र आरटीई
maharshtra rte addmission – महाराष्ट्र आरटीई प्रवेश की पात्रता, शुल्क और अंतिम तिथि की जानकारी

महाराष्ट्र आपले सरकार पोर्टल 

Content Show

Maharashtra RTE Admission

योजना का नाममहाराष्ट्र आरटीई प्रवेश
विभाग का नामस्कूल शिक्षा एवं सहायता विभाग, महाराष्ट्र सरकार
लाभार्थीराज्य के निर्धन बच्चे
कक्षाएँकक्षा पहली से बाहरवीं तक
आवदेन माध्यमऑनलाइन
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://student.maharashtra.gov.in

आरटीई का संक्षिप्त विवरण

  • भारत की संसद ने वर्ष 2002 में संविधान के 86वे संसोधन ले अंतर्गत आर्टिकल-21ए को सम्मिलित किया हैं।
  • इस आर्टिकल के अनुसार वर्ष 6 से 14 तक की आयु के बच्चे को नजदीकी स्कूल में निःशुल्क शिक्षा का अनिवार्य अधिकार दिया गया हैं।
  • बच्चे की शिक्षा के लिए उसके अभिभावकों से विद्यालय का शुल्क, वर्दी, पाठ्य सामग्री से सम्बंधित पैसे नहीं लिए जायगे
  • इस नियम के अनुसार निजी विद्यालओं की 25 प्रतिशत सीटें इस बच्चो के लिए आरक्षित होने के कारण विद्यालय इनसे कोई पैसे नहीं लें सकेगा।
  • यदि कोई विद्यालय इन आरक्षित बच्चो से शुल्क लेगा तो दस गुने जुर्माने को वसूला जायगा।
  • योजना के लिए निर्धन समुदाय के बच्चो, बेघर-अनाथ बच्चे, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बच्चे आदि को सहायता पहुंचाई जायगी।
  • दिव्यांश बच्चो के लिए आयु सीमा को बढ़ा कर 18 वर्ष किया गया हैं
  • विद्यालयों द्वारा बच्चो की स्क्रीनिंग और अभिभावकों की परीक्षा करवाने में 25 हज़ार जुर्माने का प्रावधान हैं

महाराष्ट्र आरटीई योजना के लाभ एवं विशेषता

  • महाराष्ट्र आरटीई के अंतर्गत राज्य के प्रतिष्ठित निजी विद्यालयों में शिक्षा अधिनियम, 2009 से 25 प्रतिशत सीट आरक्षित होती हैं।
  • इस सीटों पर सामाज के वित्तीय रूप से पिछड़े परिवारों के बच्चो को प्रवेश दिया जाना हैं।
  • Maharashtra RTE के अंतर्गत लाभार्थी बनने के लिए परिवार की वार्षिक आय 3.5 लाख तक ही होनी चाहिए
  • योजना के लाभार्थी बनने के लिए योग्य माता-पिता को किसी भी विद्यालय अथवा सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं हैं।
  • महाराष्ट्र आरटीई में आवदेन करने के लिए सिर्फ सम्बंधित सरकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन प्रक्रिया सही प्रकार से पूर्ण करनी होगी।
  • पात्रता रखने वाले माता-पिता को आधिकारिक वेबसाइट से ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा और इस सभी प्रक्रिया के अंतर्गत किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा।
  • आवेदन के कार्य को ऑनलाइन माध्यम से करने से व्यक्ति के धन और समय की व्यर्थ हानि नहीं होती हैं।
  • पात्रता रखने वाले आवेदकों को अपनी पसंद के विद्यालयों का चयन करना होगा।
  • आवदेन के समय चुने गए सभी पांच या कम विद्यालयों का आवंटन मिल सकता हैं।
  • विद्यालय से 1 किमी के दायरे में निवास करने वाले आवेदकों वरीयता दी जायगी। उसके बाद 2-3 किमी के दायरे के निवासी पर विचार होगा।
  • महाराष्ट्र में आरटीई प्रवेश की प्रक्रिया के लिए स्कूली शिक्षा और खेल विभग, महाराष्ट्र विभाग आधिकारिक रूप से जिम्मेवार हैं।
  • Maharashtra RTE के द्वारा कक्षा एक से बाहरवीं तक की कक्षाओं में 25 प्रतिशत सीटों पर बच्चों को प्रवेश मिलेगा।
  • महाराष्ट्र आरटीई को तैयार करने का कारण समाज में शैक्षिक असमानता को दूर करके अच्छी शिक्षा प्रदान करके राज्य की साक्षरता दर में वृद्धि करना।
  • योजना के द्वारा राज्य के प्रत्येक बच्चे तक अच्छी शिक्षा का मूल अधिकार सुनिश्चित होगा।
योजना के आवदेकों के लिए दिशा निर्देश
  • माता-पिता को ऑनलाइन आवदेन करते समय अपना सक्रिय मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर पर प्रवेश की सूचना मिलेगी
  • आवदेक को सिर्फ एसएमएस की प्रतीक्षा ही ना करते रहे अपितु लॉटरी के शुरू होने की जानकारी के लिए आरटीई पोर्टल “आवेदन की स्थिति” देखें
  • लॉटरी वाले माता-पिता प्रतीक्षा सूची में आने वाले आरटीई वेबसाइट पर जाकर आवंदन पत्र प्रिंट को आवदेन टैब विकल्प से करें
  • वेबसाइट पर लॉगिन मेनू में अपना उपयोगकर्ता आवदेन संख्या एवं पासवर्ड डालकर लॉगिन हो
  • सफलता पूर्वक लॉगिन होने के बाद “प्रवेश पत्र” विकल्प को चुनकर अपना आवंटन पत्र प्रिंट कर लें
  • आवेदक को अपना आवंटन पत्र (Allotment letter) और आवश्यक प्रमाण पत्रों को लेकर समीप के सत्यापन केंद्र में जाकर प्रवेश को सत्यापित करना हैं और प्रवेश पुष्टि की रशीद लेकर विद्यालय जाना होगा
  • आवंटन पत्र के सभी दिशा निर्देशों को सही प्रकार से पढ़कर समझ लेने के बाद ही प्रवेश के लिए जाए
  • यदि आवंटन प्रत्र प्राप्त करने में कोई परेशानी आ रही हो तो नजदीकी सत्यापन केंद्र में जाए
  • वेबसाइट पर उपयोगकर्ता लॉगिन पासवर्ड भूलने की स्थिति ने “पासवर्ड हेल्प” विकल्प को चुने

महाराष्ट्र आरटीई 25% के लिए प्रवेश प्रक्रिया

पहला चरण (विद्यालय) –

योग्य विद्यालय के निम्नलिखित विवरण भरें और इसके बाद चयन के लिए विद्यालय को प्राप्त करने के लिए क्लस्टर अथवा URC प्रमुख से चुनाव के लिए उपलब्ध विद्यालय की अनुमति प्राप्त करें

  • विद्यालय से संपर्क
  • प्रवेश की वैध आयु सीमा
  • कुल क्षमता (आरटीई 25 प्रतिशत आरक्षण के लिए)
  • GOOGLE मानचित्र के अनुसार सही विद्यालय स्थान

दूसरा भाग (बच्चा) –

  • आवदेन संख्या को सिस्टम में पंजीकृत करें
  • आवेदन संख्या और पासवर्ड आपको अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा
  • बच्चे और माता-पिता का विवरण डालें
  • अपने घर से 1 किमी और 1 से 3 किमी दुरी की सीमा के अंतर्गत विद्यालयों की सूची सही गणना से तैयार करें
  • आवश्यक मानकों का चुनाव करें
  • मांगे जा रहे प्रमाण पत्रों को अपलोड करें
  • आवदेन को सुनिश्चित कर दें
  • इसके बाद मुद्रित आवेदन पत्र को जरुरी प्रमाण पत्रों के साथ दिए गए हेल्प डेस्क प् लेकर जाए

तीसरा भाग (लॉटरी) –

  • जिस विद्यालयों की रिक्ति सीट अधिक होंगी और आवेदकों की संख्या कम, वे सभी आवेदकों को सीटें आवंटित करेंगे
  • लॉटरी प्रणाली का इस्तेमाल कम रिक्त सीटों वाले विद्यालय करेंगे
  • जिला प्रसाशन (शिक्षा अधिकारी), ज़िले के बेसिक द्वारा निकली और तैयार की जायगी
  • चयन सूची को वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जायगा
  • माता-पिता लॉगिन करके सूची देख सकेंगे और प्रवेश पत्र को प्रिंट करेंगे
  • विद्यालय आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करके माता-पिता के बच्चो को प्रवेश देंगे

महाराष्ट्र भूमि अभिलेख ऑनलाइन महाभूलेख

आरटीई महाराष्ट्र प्रवेश में आवदेन के लिए पात्रताएँ

  • छात्र एक निर्धन परिवार से सम्बंधित हो
  • छात्र की आयु 6 से 14 वर्ष के मध्य हो
  • परिवार महाराष्ट्र में निवास करता हो
  • बेघर, अनाथ, प्रवासी परिवार के बच्चे आवेदन के पात्र होंगे
  • परिवार की वार्षिक आय 3.5 लाख से अधिक ना हो

आरटीई महाराष्ट्र प्रवेश में आवश्यक प्रमाण पत्र

  • माता-पिता और बच्चे का आधार कार्ड
  • बच्चे की जन्म तिथि का प्रमाण
  • नवीनतम पासपोर्ट फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • भारतीय राजस्व विभाग से आय प्रमाण पत्र
  • दिव्यांश प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  • यदि बच्चे को कोई विशेष चिकित्सा सुविधा हो तो प्रमाण पत्र
  • बेघर कर प्रवासी श्रमिक के बच्चो के लिए एक हलफनामा
  • अनाथ बच्चा होने पर माता और पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • महाराष्ट्र आरटीई में आवदेन की अंतिम तिथि प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह के दूसरे और अंतिम सप्ताह के मध्य रहती हैं

महाराष्ट्र आरटीई प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवदेन प्रक्रिया

  • सर्वपप्रथम अपने वेब ब्राउज़र पर महाराष्ट्र आरटीई प्रवेश की आधिकारिक वेबसाइट http://rte25admission.maharashtra.gov.in/adm_portal को ओपन करना होगा
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Online Application” विकल्प को चुनेंmaharshtra rte addmission - choosing new applicant option on home page
  • आपको वेबसाइट पर नए उपयोगकर्ता ने “New Registration” विकल्प को चुनना होगाmaharshtra rte addmission - new user application form
  • आपको एक पंजीकरण प्रपत्र को भरकर मांगी जा रही जानकारियाँ डालनी होगी
  • सभी फ़ील्ड्स की जानकारियाँ भरने के बाद “Register” बटन को दबाना होगा
  • आपको अपना विद्यालय प्रवेश आवेदन प्रक्रिया संख्या और पासवर्ड फ़ोन पर एसएमएस द्वारा प्राप्त होगाmaharshtra rte addmission - sms for user name & password
  • आपको लॉगिन मेनू पर जाकर अपना पासवर्ड बदलना होगाmaharshtra rte addmission - filling changing password menu
  • आवेदक अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करके आरटीई 25 प्रवेश लॉगिन कर सकेंगे
  • लॉगिन होने के बाद ऑनलाइन फॉर्म को भरकर अपनी विस्तृत जाकारियाँ प्रपत्र में भरे
  • ऑनलाइन प्रपत्र में बच्चे का नाम, माता-पिता का नाम, आवसीय पता, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि भरना होगा
  • आवेदन को एक बार फिर से जाँच लें और मांगे जा रहे प्रमाण पत्रों को अपलोड करके फॉर्म सब्मिट कर दें
  • सफलतापूर्वक भरें गए आवेदन प्रपत्र का प्रिंट आउट ले कर सुरक्षित रखे

योजना में चयनित बच्चों की सूची देखना

  • सर्वप्रथम महाराष्ट्र आरटीई की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें
  • वेबसाइट के होम पेज में दायी तरफ नीचे की ओर “Selected” विकल्प को चुन लें आपको एक नए विंडो में पेज प्राप्त होगाmaharshtra rte addmission - choosing selected option on home page
  • आपके स्क्रीन पर प्रवेश वर्ष और ज़िले के साथ एक सब-मेनू प्राप्त होगी, इसमें प्रवेश वर्ष और अपने ज़िले को चुनकर “Go” विकल्प को चुनेmaharshtra rte addmission - choosing year and district in menu
  • आपके स्क्रीन पर आवेदन संख्या, आवेदक के नाम इत्यादि डिटेल्स के साथ एक सूची प्रदर्शित होगी, इसमें अपना नाम चेक कर लें

वेबसाइट पर गैर-चयनित आवेदको की सूची देखना

यदि किसी आवेदक को अपना नाम सिलेक्टेड लिस्ट में प्राप्त न हो रहा हो तो उनको अपना नाम नॉट सिलेक्टेड की सूची में अवश्य जाँचना चाहिए

  • सबसे पहले महाराष्ट्र आरटीई की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें
  • आपको वेबसाइट के होम पेज में दायी और नीचे की तरफ “Not Selected” विकल्प को चुनना होगाmaharshtra rte addmission - choosing not selected option on home page menu
  • विकल्प के नीचे ही एक सब-मेनू में शैक्षिक वर्ष, ज़िले का नाम, आवेदन संख्या इत्यादि को भरकर “Go” बटन दबा देंmaharshtra rte addmission - entering require details
  • आपको स्क्रीन पर ना चुने गए आवेदकों की सूची प्राप्त होगी इसमें अपना नाम चेक कर लें

आरटीई प्रवेश की तिथि को देखना

  • सर्वप्रथम आरटीई महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें
  • वेबसाइट के होम पेज प् “एंट्रेंस डेट” विकल्प को चुने
  • इसके बाद प्राप्त मेनू में अपना प्रपत्र संख्या डालें
  • इसके बाद “View” विकल्प को चुनने के बाद प्रवेश की तिथि आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी
प्रवेशित छात्रों की सूची देखना
  • सबसे पहले आरटीई महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें
  • वेबसाइट के होम पेज पर नीचे की ओर “Admitted” विकल्प को चुनेmaharshtra rte addmission - choosing admitted option on home page
  • आपको इस विकल्प के नीचे एक सबमेनु प्राप्त होगी
  • इस मेनू में मांगी जा रही जानकारियाँ जैसे ज़िले का नाम, आवेदन राउंड संख्या, लॉटरी राउंड संख्या, टाइप इत्यादि को भरकर ब्लॉक या विद्यालय वाइज सूची के लिए “GO” बटन दबा देंmaharshtra rte addmission - filling details to see admitted list
  • आपको इसके नीचे आवेदन संख्या, आवेदकों के नाम आदि जानकारी के साथ सूची दिखेगी
  • इसमें अपना आवदेन नंबर और नाम मिलान करके सर्च पूर्ण कर लें

आरटीई प्रवेश के लिए विद्यालय की सूची देखना

  • विद्यालयों की सूची देखने के लिए आरटीई महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे
  • वेबसाइट के होम पेज पर नीच की ओर “List of School” विकल्प को चुन लेंmaharshtra rte addmission - choosing list of school option on home page menu
  • आपको इस विकल्प के नीचे एक सबमेनु प्राप्त होगा
  • इस मेनू में अपना जिला चुनकर विद्यालय के नाम अथवा ब्लॉक के नाम, आरटीई विकल्प को क्लिक करके “सर्च” बटन दबाएं
  • maharshtra rte addmission - choosing district & block to get list of school
  • आपको अपने ज़िले के ब्लॉक में आरटीई आरक्षण के लिए उपलब्ध विद्यालयों की सूची प्रदर्शित होगी

आरटीई प्रवेश की प्रतीक्षा सूची देखना

आरटीई के अंतर्गत जिन आवेदकों का चयन अभी निश्चित नहीं हुआ हैं वे अपना नाम एक बार प्रतीक्षा सूची में अवश्य देख लें। आरटीई की वेबसाइट पर प्रतीक्षा सूची को देखने के लिए निम्न बिंदुओं पर ध्यान दें

  • सर्वप्रथम स्कूली और शिक्षा और सहायता विभाग, महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें
  • वेबसाइट के होम पेज पर नीचे की ओर “Waitingl list” विकल्प को चुन लेंmaharshtra rte addmission - choosing waiting list option on home page
  • विकल्प के नीचे एक सब मेनू प्राप्त होगी, इस मेनू में शैक्षिक वर्ष और ज़िले का चुनाव करके “Go” बटन दबा देंmaharshtra rte addmission - choosing year and district
  • आपको मेनू के नीचे की ओर आवेदन संख्या के साथ आवेदकों के नाम की सूची प्राप्त होगी
  • इस सूची में अपना आवेदन नंबर और नाम को ढूंढें

महाराष्ट्र आरटीई में आवेदन के अनुसार विवरण देखना

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर महाराष्ट्र आरटीई की आधिकारिक ववेबसाइट को ओपन करें
  • वेबसाइट के होम पेज में नीचे की ओर “Application wise details” विकल्प को चुन लेंmaharshtra rte addmission - choosing aplication wise details option
  • आपको विकल्प के नीचे आवेदन संख्या डालने की मेनू मिलेगीmaharshtra rte addmission - entering application number
  • अपना आवदेन संख्या टाइप करके “Go” बटन दबा दें

महराष्ट्र आरटीई प्रवेश के लिए स्वघोषणा पत्र डाउनलोड करना

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर महाराष्ट्र आरटीई की आधिकारिक वेबसाइट ओपन कर लें
  • आपको वेबसाइट का होम पेज मिलेगा
  • वेबसाइट के होम पेज में नीचे की ओर “सेल्फ डिक्लेरेशन” विकल्प को चुनना होगाmaharshtra rte addmission - choosing self declaration option on home page
  • इस विकल्प के नीचे की ओर पीडीऍफ़ फॉर्म का विकल्प प्राप्त होगा इसे चुन लेंmaharshtra rte addmission - choosing pdf self declaration form option
  • एक नई टैब में आपको स्वघोषणा पत्र का प्रारूप प्रदर्शित होगा maharshtra rte addmission - self declaration form in pdf
  • स्वघोषणा प्रारूप को प्रिंट करके भर लें

हेल्प डेस्क में विवरण देखना

  • सर्वप्रथम आरटीई की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें
  • वेबसाइट के होम पेज में नीचे की और “हेल्प डेस्क डिटेल्स” विकल्प को चुनलेंmaharshtra rte addmission - help-desk menu
  • आपको एक सबमेनु में दो विकल्प प्राप्त होंगे
    • पहला – हेल्पडेस्क विवरण
    • दूसरा – सहायता केंद्र
  • आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार विकल्प को चुनना हैं
  • आपको अपने स्क्रीन में अपनी आवश्यक से सम्बंधित विवरण मिलेंगे

महाराष्ट्र आरटीई से सम्बंधित मुख्य प्रश्न

महाराष्ट्र आरटीई के लिए किस समय पर आवेदन होते हैं?

महाराष्ट्र राज्य में आरटीई के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया को मार्च से अप्रैल के अंत तक किया जाता हैं

क्या आरटीई के अंतर्गत किसी बच्चे को निष्काषित या अनुत्तीर्ण नहीं सकते हैं?

आरटीई के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षा पूर्ण ना कर पाने वाले बच्चो को प्रवेश मिलता हैं। बच्चे की प्राथमिक शिक्षा पूर्ण ना होने तक बच्चे को न रोका जायगा, न निकला जायगा और ना ही निष्कासित किया जायगा

महाराष्ट्र आरटीई प्रवेश प्रक्रिया के समय कितना शुल्क देना होगा?

आरटीई 25 प्रतिशत की ऑनलाइन प्रक्रिया में कोई शुल्क का प्रावधान नहीं हैं। चूँकि ये निर्धन बच्चो के प्रवेश की सरकारी प्रक्रिया हैं।

महाराष्ट्र आरटीई में आवेदन करने के बाद प्रवेश की क्या गारंटी हैं?

विद्यालय की कुल क्षमता की 25 प्रतिशत सीटों पर ही प्रवेश मिल सकता हैं। प्रवेश के लिए लॉटरी की व्यवस्था होती हैं अतः शत प्रतिशत प्रवेश को सुनिश्चित नहीं किया जा सकता हैं

महाराष्ट्र आरटीई प्रवेश से सम्बंधित किसी अन्य प्रकार की शंका/समस्या के निदान के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

फ़ोन से संपर्क करने के लिए वेबसाइट के होम पेज पर नीचे “Helpdesk detail” विकल्प के अंदर “HelpCentre” विकल्प को चुने और अपने ज़िले के अधिकारी का नंबर प्राप्त करें। ईमेल के माध्यम से समस्या को भेजने के लिए ईमेल पते [email protected] पर ईमेल करें।

Related Posts –

Share this:

Leave a Comment

Close Visit Havaman Andaj