Mahabhulekh 7/12 Utara | महा भूमि अभिलेख bhulekh.mahabhumi.gov.in

Rate this post

देश में सभी कार्यों को डिजिटल माध्यम से पूरा किया जा रहा है, अब नागरिक आसानी से अपनी जमीन से जुडी सभी प्रकार की जानकरी आसानी से ऑनलाइन माध्यम से देख पाएंगे। महाराष्ट्र राज्य की सरकार ने ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड पोर्टल की शुरुवात की है जिसके नाम है महा भूमि अभिलेख (Mahabhulekh 7/12 Utara). इसमें नागरिक की जमीन से जुडी जानकारी की सभी रिपोर्ट रखी जाएगी। पोर्टल के द्वारा आवेदक आसानी से अपनी भूमि की जानकारी जैसे: भू-नक्शा, खसरा, खतौनी, खेवट नंबर आदि जैसे जानकरी प्राप्त कर सकते है।

सरकार ने NIC (नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर) एवं महाराष्ट्र रिवेन्यू विभाग की मदद से महाभूमि लेख पोर्टल को बनाया है। यह पोर्टल राज्य के सभी नागरिकों के लिए बहुत ही उपयोगी है। जानकारी देखने के लिए आवेदक पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट mahabhulekh.maharashtra.gov.in र जाएँ और आप चाहे तो भूमि से जुडी रिपोर्ट को डाउनलोड भी कर सकते है

Mahabhulekh 7/12 Utara

हम आपको पोर्टल से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे: MahaBhulekh से मिलने वाले लाभ, भूमि अभिलेख पोर्टल ऑनलाइन रिकॉर्ड डिटेल्स कैसे देखें, महाभूलेख महाराष्ट्र लैंड रिकॉर्ड एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया आदि के बारे में बताने जा रहे है यदि आप जानकरी जानना चाहते है तो आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

Content Show

महाभूलेख 7/12 सातबारा उतरा, महाराष्ट्र भूमि अभिलेख 

देश के अन्य राज्य में भूमि लैंड रिकॉर्ड को अलग-अलग नाम से जाना जाता है जैसे: जमाबंदी, भूमि का ब्यौरा, भूमि अभिलेख, जमीन व खेत के कागजाद, खतौनी, भूमि खाता आदि। भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन माध्यम से शुरू करने से अब राज्य में कोई भी किसी के साथ धोखाधड़ी नहीं कर पायेगा और कोई किसी की जमीन पर हक़ नहीं जमा सकेगा। महाभूमि अभिलेख पोर्टल को राज्य के मुख्य स्थान जैसे: पुणे, नासिक, औरंगाबाद, नागपुर, कोकण, अमरावती आदि जगह में बांटा गया है।

आवेदक को अब अपनी जमीन से जुडी जानकारी जानने के लिए किसी भी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे वह आसानी से अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से अपनी जमीन से जुडी सभी जानकरी को आसानी से देख पाएंगे।

राज्य महाराष्ट्र
आर्टिकल महा भूमि अभिलेख
के द्वारा महाराष्ट्र सरकार
लाभ लेने वाले राज्य के नागरिक
उद्देश्य ऑनलाइन माध्यम द्वारा जमीन से जुडी
जानकारी प्रदान करवाना
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइट 1 http://mahabhulekh.maharashtra.gov.in
आधिकारिक वेबसाइट 2 https://mahabhumi.gov.in/mahabhumilink

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन

Mahabhulekh 7/12 Utara Portal को शुरू करने का उदेश्य

पोर्टल को शुरू करने का उदेश्य यही था कि राज्य में ऐसे कई लोग है जिन्हे अपनी जमीन से जुडी जानकी जानने के लिए कार्यालय जाना पड़ता था और कई दिन तक काम न होने पर चक्कर मारने पड़ते थे ऐसे में उन्हें कई परेशानियों व मुसीबतों का सामना करना पड़ता था और उनके समय और पैसे दोनों की खपत भी होती थी और कई बार तो उनके साथ धोखाधड़ी भी हो जाती थी उनकी जमीन हतिया ली जाती थी परन्तु इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिये आवेदक आसानी से अपनी भूमि से जुडी जानकारी को देख सकेंगे, उनके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी भी नहीं होगी और वह आसानी से पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।

महाभूलेख 7/12 महाभूमि से जुडी जानकरी

राजस्व विभागNSI द्वारा पोर्टल को तैयार किया गया है। Mahabhulekh 7/12 Utara में जमीन के बारे में सभी प्रकार की जानकारी जैसे: खेती का नाम, भूमि की लम्बाई चौड़ाई, जमीन के मालिक का नाम, खेती का विवरण जैसे: कीटनाशक का प्रयोग कैसे किया जाएँ, खेत में आखरी बार लगायी जाने वाली फसल के बारे में जानकारी, जमीन में सिंचाई की गयी है या सिंचाई बारिश द्वारा की गयी है इसके अलावा सरकारी एजेंसी द्वारा Mahabhulekh 7/12 Utara में भूमि के मालिक को कितने रुपये तक का लोन प्रदान किया गया है इन सभी चीजों की जानकरी दी गयी है

जिला अनुसार भूमि रिकार्ड्स लिंक

सीरियल नंबर जिला सब-डिस्ट्रिक्ट आधिकारिक वेबसाइट
1.नाशिक अहमदनगर, नाशिक, जलगावं, धुले, नंदुरबार क्लिक करें
2.नागपुर नागपुर, भंडारा, वर्धा, चंद्रपुर, गोंदिया, गढ़चिरौली क्लिक करें
3.पुणे पुणे, सातारा, सोलापुर, संगला, कोल्हापुर क्लिक करें
4.कोंकण पालघर, थाने, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, मुंबई सभुरबन, मुंबई सिटी क्लिक करें
5.अमरावती अमरावती, अकोला, वाशिम, यवतमाल, बुलढाणा क्लिक करें
6.औरंगाबाद औरंगाबाद, जलना, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद, बिड, परभणी क्लिक करें

योजना से मिलने वाले लाभ

  • Mahabhulekh 7/12 Utara पोर्टल के जरिए आवेदन करने पर आवेदक के समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी।
  • महाराष्ट्र राज्य के नागरिकों को अपनी भूमि से जुडी जानकरी को जानने के लिए कार्यालय में नहीं जाना पड़ेगा।
  • महाराष्ट्र राज्य के मूलनिवासी लोगों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • यदि आवेदक को अपनी जमीन की जानकरी देखनी होगी तो उसे केवल खसरा संख्या भरनी होगी।
  • पटवारी लोग नागरिकों के साथ घूसखोरी नहीं कर पाएंगे।
  • ऑनलाइन पोर्टल के शुरू होने से लाभार्थी के पैसे व समय दोनों की बचत होगी।
  • पोर्टल द्वारा जमाबंदी, भूमि नक्शा आदि के प्रिंटआउट भी निकाल सकते है और भविष्य में इस्तेमाल कर सकते है।

(Registration) Maharashtra Berojgari Bhatta

Mahabhulekh 7/12 Online महाराष्ट्र भूमि अभिलेख 7/12 खसरा पत्र, खतौनी, जमीन का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

आवेदक Mahabhulekh 7/12 Utara पोर्टल के माध्यम से सभी डिटेल्स ऑनलाइन आसानी से देख सकते है। अब आपको कही भी इधर-उधर जाने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप भूमि से जुडी ऑनलाइन रिकार्ड्स डिटेल्स देखना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. आवेदक सबसे पहले महाभूलेख पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट bhulekh.mahabhumi.gov.in पर जाएं।
  2. जिसके बाद आपके सामने योजना का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  3. होम पेज पर आपके सामने दिए गए ऑप्शन जैसे: अमरावती, पुणे, कोंकण, नागपुर आदि जैसे ऑप्शन में से एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। Mahabhulekh-7-12-online-Maharashtra
  4. इसके बाद आप GO के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  5. क्लिक करते ही आपके सामने 7/12 व 8A का ऑप्शन दिखाई देगा, इन दोनों में से किसी एक को चुन लें।
  6. अब आप पहले जिल्हा को सेलेक्ट करें फिर आप तालुका को सेलेक्ट करें जिसके बाद आपको अपने गांव को सेलेक्ट करना है। भूमि अभिलेख पोर्टल ऑनलाइन रिकॉर्ड डिटेल्स कैसे देखें
  7. सेल्क्ट करने के पश्चात आपको स्क्रीन पर सर्वे नंबर/गट नंबर/अक्षरी सर्वे नंबर/गट नंबर को सेलेक्ट करके जानकरी भर दें।
  8. अब आप खोजें पर क्लिक कर दें। Maharashtra Mahabhulekh-7-12-online
  9. क्लिक करते ही सम्बंधित जानकारी आपके स्क्रीन पर आप देख सकते है।

महाभूलेख महाराष्ट्र लैंड रिकॉर्ड एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

राज्य सरकार ने नागरिको के हित के लिए सभी तरह की भूमि से सम्बंधित जानकारी महा भूमि अभिलेख पोर्टल में उपलब्ध करा दी है जिसे लाभार्थी ऑनलाइन माध्यम से कही से भी बैठ के अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल द्वारा देख सकते है और जानकारी प्राप्त कर सकते है , इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने मोबाइल ऐप भी लांच किया है जिसके तहत राज्य के नागरिक अपना भूमि सम्बंधित डाटा ऐप के द्वारा भी देख पाएंगे। ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस तरह है:

  • आवेदक सबसे पहले आप ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाएं।
  • अब आप सर्च ऑप्शन में जाकर महाभूलेख महाराष्ट्र लैंड रिकार्ड्स 7/12 को टाइप करें।
  • जैसे आप सर्च करेंगे मोबाइल एप आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • जिसके बाद आपको इसे INSTALL करना होगा।mahabhulMahabhulekh 7/12 Utaraekh saatbaara app download process
  • अब आप का ऐप SUCCESSFULLY डाउनलोड हो जायेगा, जिसके बाद आप भूमि से जुडी सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते है।

Mahabhulekh 7/12 Utara म्यूटेशन एंट्री कैसे करें?

  1. सबसे पहले आप पब्लिक डाटा एंट्री फॉर प्रापर्टी रजिस्ट्रेशन एंड म्यूटेशन इन लैंड रिकार्ड्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आजायेगा।
  3. .होम पेज पर आपको नीचे जाकर प्रोसीड टू लॉगिन के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  5. आपको नए पेज पर यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरना है और लॉगिन पर क्लिक करना है। Mahabhulekh 7/12 Utara
  6. अब आप सातबारा म्यूटेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  7. जिसके बाद आपको रोल सेलेक्ट करना होगा।
  8. आपको रोल सेल्क्ट करने के पश्चात जो भी एंट्री करनी होगी उसको कर सकते है।
  9. अब आप सबमिट के दिए गए ऑप्शन को क्लिक कर दें। यदि एक बार अपने सबमिट पर क्लिक कर दिया तो उसके बाद आपकी एंट्री नहीं बदली जाएगी।

7/12, 8A प्रॉपर्टी कार्ड रजिस्ट्रेशन एवं डिजिटल हस्ताक्षर डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप सातबारा, आठए प्रॉपर्टी कार्ड रजिस्ट्रेशन डिजिटल हस्ताक्षर डाउनलोड करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम आपको महाराष्ट्र शासन आपला 7/12 की आधिकारिक वेबसाइट pdeigr.maharashtra.gov.in पर जाना होगा।
  • यहाँ आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगिन id, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरना होगा और लॉगिन पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपको अकाउंट रिचार्ज व सर्च में अपने गांव का नाम या जिले का नाम में से किसी एक को सेलेक्ट करना है।
  • जिसके पश्चात आप अपना प्रॉपर्टी कार्ड व डिजिटल हस्ताक्षर आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

(एप्लीकेशन फॉर्म) महाराष्ट्र विधवा पेंशन योजना : ऑनलाइन आवेदन

भुगतान राशि कैसे चेक करें?

  1. भुगतान राशि चेक करने के लिए आवेदक सबसे पहले 7/12, 8A की ऑफिसियल वेबसाइट pdeigr.maharashtra.gov.in पर विजिट करें।
  2. अब आपके समाने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  3. होम पेज पर आपको चेक पैमेंट स्टेटस के दिए हुए ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा नए पेज पर आप PRN नंबर को भर दें। payment-status-maharastra-mahabhulek-7-12
  5. अब आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  6. जिसके बाद आपका पैमेंट स्टेटस स्क्रीन पर आप देख सकते है।
प्रॉपर्टी कार्ड वेरीफाई करने की प्रक्रिया

प्रॉपर्टी कार्ड वेरीफाई करने के लिए हमारे द्वारा दुए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े।

आवेदक को डिजिटल हस्ताक्षर 7/12, 8A और प्रॉपर्टी कार्ड हस्ताक्षर करण की आधिकारिक वेबसाइट pdeigr.maharashtra.gov.in पर जाना है। जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। होम पेज पर आप वेरीफाई प्रॉपर्टी कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। क्लिक करने के पश्चात आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। आपको नए पेज पर वेरिफिकेशन नंबर भरना है और सबमिट के बटन पर करना है जिसके बाद आप आपकी प्रॉपर्टी कार्ड वेरिफिकेशन की प्रकिया पूरी हो जाएगी।

7/12 वेरीफाई करने की प्रक्रिया

7/12 वेरीफाई करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. आवेदक सबसे पहले 7/12, 8A की ऑफिसियल वेबसाइट pdeigr.maharashtra.gov.in पर जाएं।
  2. जिसके बाद समाने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  3. होम पेज पर आपको वेरीफाई 7/12 के दिए हुए ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. अब आपको इसमें वेरिफिकेशन नंबर भरना होगा। .7-12-वेरीफाई
  5. जिसके बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें
  6. क्लिक करते ही आप 7/12 वेरीफाई कर सकते है

8A वेरीफाई कैसे करें?

सबसे पहले आवेदक को डिजिटल हस्ताक्षर 7/12, 8A और प्रॉपर्टी कार्ड हस्ताक्षर करण की आधिकारिक वेबसाइट pdeigr.maharashtra.gov.in पर जाना है। जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। होम पेज पर आप वेरीफाई 8A के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। क्लिक करने के पश्चात आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। आपको नए पेज पर वेरिफिकेशन नंबर भरना होगा। और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा। जिसके बाद आप 8A वेरीफाई कर सकते हैmaharastra mahabulekh 8A verification

फीडबैक देने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले महाराष्ट्र डिपार्टमेंट ऑफ़ रजिस्ट्रेशन एंड स्टैम्प्स की आधिकारिक वेबसाइट pdeigr.maharashtra.gov.in पर जाना है।
  • यहाँ आपको होम पेज पर फीडबैक फॉर्म पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे: अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल id, एड्रेस, रेटिंग, डिस्क्रिप्शन, टोकन नंबर, SRO कोड और कैप्चा कोड को भरना है। Mahabhulekh 7/12 Utara

Maharashtra Construction Worker Registration Apply Online For Claim

  • सभी जानकरी भरने के पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

Mahabhulekh 7/12 Utara हेतु जिला प्रसाशन लिंक

जिला लिंक
यवतमाल https://yavatmal.gov.in
अकोला https://akola.gov.hin/mr/service/सातबारा७-१२
अमरावती https://amravati.gov.in
बुलढाणा https://buldhana.nic.in
हिंगोली https://hingoli.nic.in
वाशिम https://washim.gov.in
जालना https://jalna.gov.in/mr
रायगड https://raigad.gov.in
औरंगाबाद https://aurangabad.gov.in
भंडारा https://bhandara.gov.in
लातूर https://latur.gov.in/en/service/satbara7-12
ठाणे https://thane.nic.in
परभणी https://parbhani.gov.in
बीड https://beed.gov.in
मुंबई उपनगर https://mumbaisuburban.gov.in
नादेंड https://nanded.gov.in
रत्नागिरी https://ratnagiri.gov.in
वर्धा https://wardha.gov.in
उस्मानाबाद https://osmanabad.gov.in
जलगावं https://jalgaon.gov.in
नागपुर https://nagpur.gov.in
गोंदिया https://gondia.gov.in
गडचिरोली https://gadchiroli.gov.in
पालघर https://palghar.gov.in
नासिक https://nashik.gov.in
नंदुरबार https://nandurbar.gov.in
धुले https://dhule.gov.in/service/land-records
अहमदनगर https://ahmednagar.nic.in
पुणे https://pune.gov.in/mr/service
कोल्हापुर https://kolhapur.gov.in
सांगली https://sangli.nic.in
सातारा https://www.satara.gov.in
सोलापुर https://solapur.gov.in

महाभूलेख 7/12 सातबारा उतरा से जुड़े प्रश्न/उत्तर

Mahabhulekh 7/12 क्या है?

यह एक ऑनलाइन पोर्टल है। इस पोर्टल के द्वारा आवेदक आसानी से अपनी भूमि की जानकारी जैसे: भू-नक्शा, खसरा, खतौनी, खेवट नंबर, आदि जैसे जानकरी प्राप्त कर सकते है।

पोर्टल की शुरुवात किसके द्वारा की गयी?

पोर्टल की शुरुवात महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गयी है यह पोर्टल नागरिकों के लिए बहुत ही लाभकारी है

7/12 क्या है और यह किसके द्वारा बनाया गया है?

7/12 के जरिये आसानी से पता लगाया जा सकता है की यह जमीन किसकी है और इस जमीन पर किसका नाम है। सातबारा के कारण कोई भी धोखाधड़ी नहीं कर पायेगा। सातबारा राजस्व विभाग द्वारा बनाया गया है।

महाराष्ट्र सरकार ने भूमि से जुडी जानकरी जानने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के अलावा क्या अन्य कोई मोबाइल एप लांच किया है?

जी हां, महाराष्ट्र सरकार ने भूमि से जुडी जानकरी के लिए पोर्टल के साथ साथ मोबाइल एप भी लांच किया है आप मोबाइल एप को डाउनलोड करके सभी जानकरी इसमें प्राप्त कर सकते है। मोबाइल एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया हमने आपको ऊपर बता दी है आप इसे पढ़ सकते है।

भू अभिलेख पोर्टल पर जानकरी कैसे देख सकते है?

आवेदक आसानी से ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपनी भूमि से जुडी जानकारी जैसे: खसरा नंबर, खतौनी नंबर, भू-नक्शा, जमाबंदी आदि देख सकते है।

क्या इस पोर्टल पर अन्य राज्य के नागरिक अपनी जमीन से जुडी जानकरी प्राप्त कर सकते है?

जी नहीं, भू-अभिलेख पोर्टल पर अन्य राज्य के नागरिक अपनी जमीन से जुडी जानकरी प्राप्त नहीं कर सकते है, केवल महाराष्ट्र राज्य के मूलनिवासी पोर्टल पर अपनी जमीन की जानकारी देख सकते है।

यदि आपको महाभूलेख 7/12 महाभूमि से सम्बंधित जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। इससे सम्बंधित जानकारी अगर आपको पूछनी होगी तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Related Posts –

Share this:

Leave a Comment

Close Visit Havaman Andaj