RTPS Bihar – बिहार सरकार ने राज्य के निवासियों को घर पर विभिन्न सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए RTPS बिहार पोर्टल लॉन्च किया गया है। लोक सेवाओं का अधिकार RTPS (Right to Public Service) एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसकी मदद से राज्य के सभी निवासी घर बैठे कई प्रकार के प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्कूल में प्रवेश, छात्रवृत्ति आवेदन और अन्य सरकारी नौकरियों के लिए आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए आरटीपीएस ऑनलाइन बिहार (RTPS Bihar) पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल (RTPS Bihar Portal) की मदद से राज्य का हर निवासी देश के किसी भी कोने से आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकता है।
आज हम आप को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Rtps Apply online, Income ,Caste Certificate Bihar, से संबंधित जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः आय प्रमाण पत्र से संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
RTPS Bihar क्या है ?
rtps.bihar.gov.in (RTPS Bihar) – एक ऑनलाइन वेब पोर्टल है जिसमें बिहार राज्य सरकार के द्वारा आवासीय जाति एवं आय प्रमाण-पत्र की सेवाएँ, समाज कल्याण विभाग की समाजिक सुरक्षा योजनाओं की सेवाएँ ,योजना एवं विकास विभाग की सेवाएँ, श्रम संसाधन विभाग की सेवाएँ, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की सेवाएँ, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सेवाएँ नागरिकों की सुविधाओं के लिए उपलब्ध की गयी है। अब राज्य के सभी नागरिक इस पोर्टल (RTPS Bihar) की मदद से बिना किसी परेशानी के घर बैठे घर बैठे ऑनलाइन रूप में सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
आरटीपीएस सेवा प्लस सेवा वितरण और शिकायत निवारण के लिए एक विन्यास योग्य, एकीकृत ढांचा है। यह राज्य सरकार के किसी भी स्तर द्वारा किसी भी समय किसी भी सेवा के तेजी से रोलआउट की सुविधा प्रदान करता है। आम तौर पर, राज्य और केंद्र सरकार की योजना और छात्रवृत्ति से धन प्राप्त करने के समय जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, नागरिक इन सभी सेवाओं को अब RTPS के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
RTPS Bihar Online Avedan 2024 Highlights
आर्टिकल का नाम | RTPS Bihar ऑनलाइन आवेदन |
पोर्टल का नाम | आरटीपीएस बिहार / RTPS Bihar |
लांच किया गया | बिहार सरकार |
लाभार्थी | बिहार राज्य के सभी नागरिक |
वर्ष | 2024 |
लाभ | प्रमाण पत्र से संबंधी एवं अन्य सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्राप्त |
उद्देश्य | प्रमाण पत्र से संबंधी सेवाओं को अब घर बैठे नागरिकों तक उपलब्ध करवाना |
आधिकारिक वेबसाइट | serviceonline.bihar.gov.in |
RTPS बिहार जाति प्रमाण पत्र
भारत सरकार द्वारा देश के एसटी ,एससी ओबीसी एवं, अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है। जाति प्रमाण पत्र भारत में निम्न श्रेणी से संबंधित प्रत्येक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। बिहार राज्य सरकार के माध्यम से प्रमाण पत्र से संबंधी सेवाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है अब इस पोर्टल की मदद से नागरिक प्रमाण पत्र सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते है।
एससी, एसटी, ओबीसी, एनटी, वीजे या किसी अन्य जाति समुदाय से संबंधित सभी व्यक्ति बिहार जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है। जाति प्रमाणपत्र आपको स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और नौकरी में आरक्षण आदि की सुविधाएँ प्रदान करता है। साथ ही इस जाति प्रमाण पत्र की सहायता से आप सरकारी क्षेत्र से छात्रवृत्ति, शिक्षा ऋण आदि प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
आय प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र भारत सरकार द्वारा जारी किया जाना वाला एक वैध दस्तावेज है। इस प्रमाण पत्र के माध्यम से व्यक्ति की सभी स्त्रोतों से होने वाली वार्षिक आय को प्रमाणित किया जाता है। आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग वाले नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ वितरण करने के लिए यह प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इस प्रमाण पत्र की सहायता से बिहार राज्य के निवासी सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कर सकते है।
यह भी देखें : बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन
RTPS Bihar वेबपोर्टल के उद्देश्य
- सरकार प्रदेश के आम नागरिक को कार्यों में राहत देना चाहती है।
- किसी भी व्यक्ति के परिवार के लिए आय प्रमाण-पत्र विभिन्न कार्यो में माँगा जाने वाला दस्तावेज़ है। व्यक्ति की आय में समय-समय पर होने वाले परिवर्तन के कारण इसे अपडेट करने की जरुरत रहती है। ये काम वेबपोर्टल से बड़ी आसानी से हो सकेगा।
- सरकार चाहती है कि विभिन्न प्रमाण-पत्रों जैसे आय, जाति, निवास को बनवाने के लिए ब्लॉक में चक्कर लगाए।
- इस वेबपोर्टल से नागरिको का समय, धन एवं श्रम की बचत करनी है।
- इन सभी प्रमाण-पत्रों के लिए कार्यालय जाये बगैर ही आवेदन प्रक्रिया घर से ही हो सकेगी।
- इसने अतिरिक्त ये वेबपोर्टल बहुत सी अन्य सुविधाएँ भी नागरिकों को प्रदान करने वाला है।
RTPS Bihar Online Registration
बिहार राज्य के जो भी नागरिक प्रमाण पत्र जैसी सेवाओं आय ,प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र ,निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करना चाहते है वह RTPS Bihar पोर्टल के माध्यम से आसानी से दस्तावेजों के लिए आवेदन कर सकते है। RTPS का मतलब लोक सेवा का अधिकार है। व्यक्ति ऑनलाइन आरटीपीएस प्रमाणपत्र यानी जाति, अधिवास, आय, जन्म, मृत्यु आदि को लागू करने के लिए सरल चरणों का पालन कर सकते हैं। विभिन्न श्रेणियों यानी ओबीसी, एससी, एसटी, आदि में जाति प्रमाण पत्र को वर्गीकृत भी कर सकते हैं। नागरिकों तक इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सेवाओं को पारदर्शी रूप में सेवाओं को प्राप्त किया जायेगा। यह प्रमाण पत्र से संबंधी सेवाओं को सरल एवं स्पस्टीकरण हेतु शुरू किया गया है।
RTPS पोर्टल में उपलब्ध सेवाएं
राज्य के सभी नागरिकों को घर बैठे सुविधा उपलब्ध करने के लिए एवं सेवाओं को सरलीकरण एवं सुदृढ़ बनाने के लिए बिहार सरकार के माध्यम से विभिन्न विभागों की सेवाओं को नागरिकों तक पहुंचाने के लिए उपलब्ध किया गया है। पोर्टल में उपलब्ध सभी आर.टी.पी.एस सेवाओं का उल्लेख नीचे किया गया है जो निम्नवत इस प्रकार है।
- सामान्य प्रशासन विभाग की आवासीय जाति एवं आय प्रमाण-पत्र की सेवाएँ
- समाज कल्याण विभाग की समाजिक सुरक्षा योजनाओं की सेवाएँ
- योजना एवं विकास विभाग की सेवाएँ
- श्रम संसाधन विभाग की सेवाएँ
- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की सेवाएँ
- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सेवाएँ
क्रम संख्या | विभाग का नाम | विभाग के अंतर्गत सेवाएँ |
1 | सामान्य प्रशासन विभाग | आवासीय प्रमाण – पत्र जाति प्रमाण – पत्र आय प्रमाण पत्र नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र (बिहार राज्य सरकार के द्वारा जारी ) नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र (केंद्र सरकार के द्वारा जारी ) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आय और संपत्ति प्रमाण – पत्र |
2 | योजना एवं विकास विभाग | जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र |
3 | श्रम संसाधन विभाग | बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के लिए आवेदन बीड़ी सिगार कामगार अधिनियम के तहत 1. लाइसेंस के लिए आवेदन 2. लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन वाष्पित्र अधिनियम के तहत 1. वाष्पित्र के निरीक्षण के लिए आवेदन 2. वाष्पित्र के निबंधन के लिए आवेदन 3. वाष्पित्र के निरीक्षण के नवीनीकरण के लिए आवेदन 4. वाष्पित्र के निबंधन के नवीनीकरण के लिए आवेदन 5. संचालित वाष्पित्र के डिजिटाईजेशन हेतु आवेदन भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार अधिनियम के तहत स्थापना के निबंधन हेतु आवेदन ठेका मजदूर अधिनियम के तहत 1. संवेदक हेतु अनुज्ञप्ति पत्र के लिए आवेदन 2. अनुज्ञप्ति पत्र का नवीकरण हेतु आवेदन 3. स्थापना का निबंधन हेतु आवेदन 4. संशोधन के लिए आवेदन कारखाना अधिनियम के तहत 1. कारखाना के निबंधन एवं लाइसेंस हेतु आवेदन 2. कारखाना लाइसेंस के नवीकरण हेतु आवेदन 3. कारखाना के लाइसेंस में संशोधन हेतु आवेदन 4. कारखाना के लाइसेंस के हस्तांतरण हेतु आवेदन 5. कारखाना बनाने / विस्तारिकरण के अनुमति हेतु आवेदन 6. संचालित कारखाना के डिजिटाईजेशन हेतु आवेदन 7. कारखाना के बंदी की सूचना हेतु आवेदन 8. कारखाना के वार्षिक विवरणी हेतु आवेदन अंतरराजीय प्रवासी मजदूर अधिनियम के तहत 1. संवेदक हेतु लाइसेंस के लिए आवेदन 2. लाइसेंस के नवीकरण हेतु आवेदन 3. स्थापना के रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन मोटर परिवहन कामगार अधिनियम के तहत 1. निबंधन हेतु आवेदन 2. निबंधन प्रमाण पत्र के नवीकरण हेतु आवेदन बिहार दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत 1. दुकान / प्रतिष्ठान के निबंधन हेतु आवेदन 2. निबंधन प्रमाण पत्र में संशोधन हेतु आवेदन 3. संचालित दुकान / प्रतिष्ठान के डिजिटाईजेशन हेतु आवेदन 4. दुकान / प्रतिष्ठान के बंदी की सूचना हेतु आवेदन श्रमिक संघ अधिनियम के तहत 1. श्रमिक संघ के निबंधन हेतु आवेदन 2. श्रमिक संघ के वार्षिक विवरणी हेतु आवेदन |
4 | गृह विभाग | आचरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन |
5 | पर्यटन विभाग | होटल की मान्यता और नवीनीकरण के लिए आवेदन टूर ऑपरेटरों / ट्रैवल एजेंटों की मान्यता और नवीनीकरण के लिए आवेदन |
6 | परिवहन विभाग | वाहन आवेदन हेतु 1. वाहनों का अस्थायी पंजीकरण के लिए आवेदन 2. नयें निजी वाहनों / परिवहन वाहनों का पंजीकरण 3. पंजीकरण की दूसरी प्रति जारी करना 4.पंजीकरण प्रमाणपत्र का नवीकरण 5. वाहनों के पंजीकरण को रद्द करना 6. ट्रेड सर्टिफिकेट जारी / नवीकरण करना 7. टैक्स टोकन जारी करना 8. वाहनों को सरेंडर करना 9. पेट्रोल पंप लाइसेंस जारी / नवीकरण करना 10. परिवहन वाहनों के फिटनेस प्रमाणपत्र जारी / नवीकरण करना 11. आत्मसमर्पण / दुर्घटना-ग्रस्त वाहनों का सत्यापन रिपोर्ट के लिए आवेदन 12. फिटनेस प्रमाणपत्र की दूसरी प्रति जारी करने के लिए आवेदन 13. टैक्स रिबेट / रिफंड से संबंधित आवेदन को अग्रेषित करना 14. किराया खरीद प्रवेश के अलावा / विलोपन के लिए आवेदन 15. निजी से वाणिज्यिक या वाणिज्यिक से निजी वाहन के रूपांतरण के लिए आवेदन 16. वाहन के लिए एनओसी जारी करने के लिए आवेदन 17. प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन – पुलिस 18. पंजीकरण प्रमाणपत्र विशेष के लिए आवेदन 19. वाहन के स्वामित्व के हस्तांतरण के लिए आवेदन 20. हाइपोथेकेशन रद्द करने हेतु आवेदन 21. पते का परिवर्तन के लिए आवेदन 22. गुम हुए दस्तावेजों / लेखों के लिए शिकायत प्रणाली शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन 25. मासिक बस पास जारी करने के लिए आवेदन सारथी आवेदन हेतु 1. लर्नर लाइसेंस जारी करने के लिए आवेदन 2. विभिन्न प्रकार के चालक लाइसेंस जारी / नवीकरण करने के लिए आवेदन 3. चालक के लाइसेंस की दूसरी प्रति जारी करने के लिए आवेदन 4. चालक के लाइसेंस को स्मार्ट कार्ड में बदलने के लिए आवेदन 5. अंतर्राष्ट्रीय चालक लाइसेंस जारी करने के लिए आवेदन 6. ड्राइविंग स्कूल लाइसेंस जारी करने के लिए आवेदन 7. ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस उद्धरण जारी करने के लिए आवेदन |
7 | राजश्व एवं भूमि सुधार विभाग | ऑनलाइन दाखिल खारिज के लिए आवेदन ऑनलाइन लगान भुगतान के लिए आवेदन |
इन सभी विभागों से संबंधी सेवाओं को नागरिक पोर्टल की मदद से घर बैठे सेवा के लाभ का अवसर प्राप्त कर सकते है।
बिहार सर्विस ऑनलाइन से संबंधित आँकड़े और डाटा:-
क्रम संख्या | ऑनलाइन सर्विस से संबंधित | संबंधित डाटा एवं आँकड़ें |
1 | RTPS के तहत बिहार सर्विस ऑनलाइन पोर्टल पर रीसीव किए गए आवेदन | 4,36,50,319 |
2 | RTPS के तहत बिहार सर्विस ऑनलाइन के द्वारा निपटाए गए आवेदन | 3,77,47,189 |
3 | RTPS के तहत बिहार सर्विस ऑनलाइन के द्वारा अस्वीकृत किए गए आवेदन | 37,53,706 |
4 | RTPS के अंतर्गत बिहार सर्विस ऑनलाइन के तहत Under Process आवेदन | 21,49,424 |
आय जाति प्रमाण पत्र आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
आवेदकों को आय व जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों के विषय में हम आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से सूचित कर रहें है। आय जाति प्रमाण पत्र आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार है –
- जाति प्रमाण पत्र के लिए
- व्यक्ति के पहचान के रूप में -मतदाता पहचान पत्र ,आधार कार्ड ,पासपोर्ट ,एवं पैन कार्ड
- पते के प्रमाण के लिए मूल निवास ,आधार कार्ड ,राशन कार्ड
- रेंट एंग्रीमेंट
- आय प्रमाण पत्र के लिए
- जन्म प्रमाण पत्र
- व्यक्ति का राशन कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- सैलरी स्लिप
यह भी पढ़ें : बिहार बीज अनुदान योजना
RTPS Bihar आय जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी नागरिक प्रमाण पत्र से संबंधी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन रूप में प्राप्त करना चाहते है वह नीचे बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार आसानी से प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन कर सकते है।
- आरटीपीएस बिहार आय, जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए serviceonline.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करें।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- वेबसाइट में प्रवेश करने के पश्चात होम पेज में ऑनलाइन आवेदन दें के सेक्शन में में आर.टी.पी.एस सेवाएँ मौजूद होगी।
- जिसमें आवेदक व्यक्ति को सामान्य प्रशासन विभाग की आवासीय जाति एवं आय प्रमाण-पत्र की सेवाएँ के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आवेदक व्यक्ति की स्क्रीन में नीचे दिए गए सभी विकल्प दिखाई देंगे।
- आवासीय प्रमाण-पत्र का निर्गमन
- जाति प्रमाण-पत्र का निर्गमन
- आय प्रमाण-पत्र का निर्गमन
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आय और संपत्ति प्रमाण-पत्र का निर्गमन
- पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर रहित) प्रमाण-पत्र का निर्गमन
- अन्य पिछड़ा वर्ग (किमी-लेयर रहित) प्रमाण-पत्र का निर्गमन
- अब आवेदक को अपनी सुविधा के अनुसार दिए गए किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
- जाति प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक व्यक्ति के सामने राजस्व अधिकारी स्तर पर ,अनुमंडल पदाधिकारी स्तर पर, जिला पदाधिकारी स्तर पर के तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।
- अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करें।
- विकल्प में क्लिक करने के पश्चात नए पेज में जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
- आवेदन फॉर्म में आवेदक व्यक्ति को Details of Applicant ,अन्य/Others,दस्तावेज चयन सूची/Document Check List एवं Additional Details की जानकारी को भरना होगा।
- सभी जानकारी भरने के पश्चात कैप्चा कोड दर्ज करके proceed के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन स्लिप दी जाएगी। आपको इस पंजीकरण पर्ची का प्रिंट आउट लेना होगा और इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना चाहिए। इसकी मदद से आप अपने आवेदन का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
- इस तरह से आवेदन करने की प्रक्रिया व्यक्ति की पूर्ण हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : बिहार हर घर बिजली योजना
बिहार आय ,जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करें ?
- बिहार आय ,जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की स्थिति (Application Status) की जांच करने के लिए लोक सेवा अधिकार बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in में प्रवेश करें।
- वेबसाइट में प्रवेश करने के पश्चात होम पेज में नागरिक अनुभाग के सेक्शन में आवेदन की स्थिति देखें के विकल्प में क्लिक करें।
- अब नए पेज में Track Application Status के लिए रेफरेंस नंबर को दर्ज करें और इसके बाद कैप्चा कोड को भरें।
- इसके पश्चात सभी जानकारी भरने के बाद submit ऑप्शन में क्लिक करें।
- अब एप्लीकेशन स्टेटस से संबंधी विवरण आवेदक नागरिक की स्क्रीन में दिखाई देगा।
- इस प्रकार आवेदन की स्थिति की जांच करने की प्रक्रिया आपकी पूर्ण हो जाएगी।
आरटीपीएस पोर्टल में पंजीकरण कैसे करें ?
- RTPS पोर्टल में पंजीकरण करने के लिए नागरिक को serviceonline.bihar.gov.in पोर्टल में जाना होगा।
- पोर्टल में जाने के पश्चात व्यक्ति को होम पेज में नागरिक अनुभाग के सेक्शन में खुद का पंजीकरण के विकल्प में क्लिक करना होगा।
- इस के बाद नागरिक को पंजीकरण करने के लिए अपना नाम ,ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर ,और पासवर्ड दर्ज करना है।
- इसके बाद अपने राज्य का चयन करके कैप्चा कोड को भरें।
- और सबमिट ऑप्शन में क्लिक करें।
- इस प्रकार पोर्टल में पंजीकरण करने की प्रक्रिया व्यक्ति की पूर्ण हो जाएगी।
RTPS पोर्टल से प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया :-
यदि आपने बिहार ऑनलाइन सेवा के तहत किसी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है तो आप बिहार राज्य की RTPS की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं । नीचे हमने आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया है –
- सबसे पहले आप बिहार लोक सेवाओं का अधिकार की ऑफिसियल वेबसाईट http://rtps.bihar.gov.in/rtps/ पर जाएँ ।
- वेबसाईट के होम पेज पर आने के बाद आपको “Download Certificate” के लिंक पर क्लिक करना है ।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा ।
- अब हुए इस पेज पर प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने के लिए Application आईडी और Application Date की जानकारी को दर्ज करें ।
- इसके बाद “Download Now” के बटन पर क्लिक करें । बटन पर क्लिक करते ही आपका सर्टिफिकेट एक पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा । जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार प्रिन्ट भी कर सकते हैं ।
RTPS पोर्टल से Receipt प्रिन्ट करने की प्रक्रिया :-
- सबसे पहले आप बिहार लोक सेवाओं का अधिकार की ऑफिसियल वेबसाईट http://rtps.bihar.gov.in/rtps/ पर जाएँ ।
- वेबसाईट के होम पेज पर आने के बाद आपको “Print Your Receipt” के लिंक पर क्लिक करना है ।
- “Print Your Receipt के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा ।
- इस पेज पर आप को अपने प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने के लिए Application आईडी से संबंधित जानकारी को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद “Search” के बटन पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद आपके सामने Receipt की पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड हो जाएगी ।
- पीडीएफ़ फाइल को प्रिन्ट करने के लिए “Print” के बटन पर क्लिक करें ।
- इस तरह आप की Receipt को प्रिन्ट करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी ।
RTPS पोर्टल में लॉगिन कैसे करें ?
- बिहार RTPS Portal में लॉगिन करने के लिए पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in में जाएँ।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- RTPS Bihar Portal के होम पेज में login के ऑप्शन में क्लिक करें।
- अब नए पेज में लॉगिन के लिए आगे बढ़े के विकल्प में क्लिक करें।
- इसके पश्चात लॉगिन आईडी और पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आप को कैप्चा कोड को भरना है।
- अब अंत में आप को Login के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- इस प्रकार RTPS पोर्टल में आप लॉगिन प्रक्रिया पूर्ण कर पाएंगे।
बिहार सर्विस ऑनलाइन के सोशल मीडिया अकाउंट लिंक्स :-
सर्विस प्लस से संबंधित डाउनलोड लिंक्स :-
आरटीपीएस पोर्टल में उपलब्ध सेवाएं
आरटीपीएस पोर्टल सेवाएं |
Application Status |
Verify Tatkal Certificate |
Official Login |
Online (माध्यम से स्वयं प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन करे) |
Online Bihar Bhawan (स्थानिक आयुक्त, बिहार, नई दिल्ली कार्यालय से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन करे) |
Print Your Receipt |
Certificate Webcopy(For Adhikar and RTPS Online |
Verify Certificate |
Download Certificate |
Economically Weaker Section (EWS) |
Non-Creamy Layer (पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर रहित)) |
Download Utilities |
Tatkal |
बिहार आरटीपीएस ऑनलाइन आवेदन 2024 से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
RTPS बिहार का पूरा नाम क्या है ?
RTPS का पूरा नाम Right to Public Service है। इसे लोक सेवा का अधिकार कहा जाता है।
बिहार आरटीपीएस से संबंधित कितने विभागों की सेवाओं को ऑनलाइन पोर्टल में उपलब्ध किया गया है?
राज्य के नागरिकों को सुविधाएँ प्रदान करने हेतु सामान्य प्रशासन विभाग ,समाज कल्याण विभाग ,योजना विकास विभाग ,श्रम संसाधन विभाग ,राजस्व विभाग ,खाद्य विभाग से संबंधित सेवाओं को बिहार आरटीपीएस पोर्टल में उपलब्ध किया गया है। कुल मिलकर 6 विभाग की सेवाओं को RTPS में शामिल किया गया है।
लोक सेवा अधिकार बिहार की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
लोक सेवा अधिकार बिहार की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in है। इस वेबसाइट के माध्यम से नागरिक सभी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन रूप में प्राप्त कर सकते है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।
RTPS बिहार की तत्काल सेवा क्या है?
यह पोर्टल पर उपलब्ध एक सेवा है जिसके उपयोग से आप एक निश्चित दिन के भीतर कोई भी प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
आय एवं जाति प्रमाण पत्र की स्थिति की जांच करने के लिए नागरिक के पास क्या होना चाहिए ?
पोर्टल में आवेदन सफल होने के पश्चात आवेदक व्यक्ति को रेफ़्रेन्स नंबर प्राप्त होगा इस नंबर की सहायता से आवेदक व्यक्ति अपने एप्लीकेशन स्टेटस से संबंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते है।
RTPS Bihar Portal में जाति प्रमाण पत्र कैसे चेक करें ?
इसके लिए आप को RTPS Bihar Portal पर जाकर संबंधित लिंक पर क्लीक करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर
जैसे कि इस लेख में हमने आपसे Bihar RTPS ऑनलाइन आवेदन से संबंधित समस्त जानकारी साझा की है। यदि आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी। किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या के लिए आप इस ईमेल आईडी पर सम्पर्क कर सकते है।
Helpdesk Email :
[email protected]
Related Posts –
- आ गयी पीएम आवास योजना की अक्टूबर की नई सूचि, लाभार्थी ऐसे देखे नाम
- SGBAU Result 2024 MBA SEM II Summer {Release Date} यहाँ घोषित Amravati University
- {100% Working} Free Download WordPress Automatic Plugin V3.73.0
- PM Kisan पी एम किसान लाभार्थी यादी जाहीर 27 तारखेला बँक खात्यात जमा होणार हप्ता
- kusum Solar Pump yojana : नवीन कुसुम सोलार पंपासाठी आजपासून अर्ज सुरु, येथे करा नवीन अर्ज
- Cotton आजचे कापुस बाजार भाव कापुस बाजार भाव मध्ये तेजी-मंदी