UP Bhulekh Kharsa naksha – यूपी भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी

Rate this post

यूपी भूलेख खसरा खतौनी– उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी नागरिको के लिए यूपी (UP) भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी ऑनलाइन देखने की सुविधा उपलब्ध करा दी हैं। जिसके लिए सरकार ने एक पोर्टल का निर्माण किया हैं। आप इस आधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर जाकर यूपी भूलेख (UP Bhulekh) ऑनलाइन देख सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे भूमि संबंधी समस्त भूमि विवरण प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ हम आपको बताएंगे कि यूपी भूलेख खसरा खतौनी क्या हैं ? और यूपी भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन नकल कैसे निकालें ? यूपी (उप) भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी से संबंधित सूचनाओं के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे।

यूपी भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी | BHULEKH UTTAR PRADESH – UP Bhu Naksha
यूपी भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी | BHULEKH UTTAR PRADESH – UP Bhu Naksha

यदि आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी है और UP Bhu Naksha ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं या अपनी जमीन का ब्यौरा देखना चाहते हैं तो इस लेख में दी गयी समस्त जानकारियों को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें। यूपी (उप) भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख से अंत तक जुड़े रहिये और यूपी भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी से जुड़ी सूचनाएं प्राप्त करें।

Content Show

यूपी (उप) भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी 2024

Uttar Pradesh भूलेख क्या हैं ? भूलेख उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिको की जमीनी विवरण को कहा जाता हैं। राज्य सरकार द्वारा नागरिको के जमीनी विवरण,कागजात आदि को कम्प्यूटरीकृत माध्यम से सुरक्षित करके रखना हैं। पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी लोगो के भूलेख को एकत्र एवं सुरक्षित करके रखा जाता हैं। खसरा खतौनी क्या होता हैं ? खसरा गाँव के की संख्या होती हैं जो जमीन/भूमि के दस्तावेजों में भी लिखी होती हैं। और खसरा खतौनी में खातेदार का नाम, खाता संख्या आदि विवरण दर्ज होता हैं। जिसके माध्यम से भूमि के मालिक का पता लगाया जा सकता हैं। और भूलेख की उपस्थित में कोई अनजान व्यक्ति आपकी जमीन/भूमि पर अपना मालिकाना हक नहीं जमा सकते हैं।

भू नक्शा जमीन के नक़्शे को कहते हैं। भू-नक्शा में भी बहुत सी जानकारी लिखी होती है और आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी जमीन का नक्शा /भू-नक्शा डाउनलोड भी कर सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया हम आपको आगे दी गयी जानकारी के जरिये उपलब्ध कराएँगे।

UP Bhu Naksha Bhulekh 2024 Highlights यूपी भूलेख खसरा खतौनी

भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी 2024 उत्तर प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों के विषय में जानने के लिए आप नीचे दी गयी सारणी देख सकते हैं। ये सारणी निम्न प्रकार हैं –

आर्टिकल का नाम यूपी भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी
विभाग राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश
राज्य का नाम उत्तर प्रदेश
उद्देश्य भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी देखने
की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
लाभर्थी राज्य के सभी जिलों के नागरिक
वर्ष 2024
श्रेणी राज्य सरकारी
माध्यम ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in

यह भी देखें :- यूपी राशन कार्ड आवेदन, स्टेटस, राशन कार्ड लिस्ट

UP भूलेख से संबंधित महत्व पूर्ण लिंक्स :- यूपी भूलेख खसरा खतौनी

UP राजस्व वाद से संबंधित आँकड़ें एवं डाटा (यूपी भूलेख खसरा खतौनी )

क्रम संख्या राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली
RCCMS से संबंधित
संबंधित आँकड़े एवं डाटा
1 कुल न्यायालय 2702
2कुल वाद 15.49 मिलियन
3कुल निस्तारित 13.72 मिलियन
4कुल विचाराधीन 1.76 मिलियन
5कुल विचाराधीन (एक वर्ष से अधिक)0.41 मिलियन
6कुल विचाराधीन (तीन वर्ष से अधिक)0.33 मिलियन
7कुल विचाराधीन (पांच वर्ष से अधिक)0.26 मिलियन
8कुल अनअद्यतनीकृत वाद0.57 मिलियन

RCCMS के तहत राजस्व वाद की धारा 34, धारा 80 से संबंधित आँकड़ें एवं डाटा

क्रम संख्या आवेदन का नाम कुल पंजीकृत आवेदन कुल निस्तारित आवेदन
1धारा 34 (स्टाम्प विभाग )1,81,2591,46,095
2धारा 34 (पब्लिक)2,4931,125
3धारा 34 (ऑफलाइन)61,48,65956,66,709
4धारा 80 (निवेश मित्र )260193
5धारा 80 (पब्लिक)15,42810,891
6धारा 80 (ऑफलाइन)8,2507,635
कुल 63,56,34958,32,648

लंबित आवेदन से संबंधित डाटा यूपी भूलेख खसरा खतौनी

क्रम संख्या 45 दिन के अंदर 45 दिन के बाद कुल लंबित आवेदन
19,55725,60735,164
2401,3281,368
385,1053,96,8454,81,950
4224567
56383,8994,537
644571615
कुल 95,4064,28,2955,25,701
यूपी भूलेख पोर्टल पर नागरिकों के लिए उपलब्ध ऑनलाइन सेवाओं की सूची
उत्तर प्रदेश भूलेख के उद्देश्य (यूपी भूलेख खसरा खतौनी)

यूपी भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी– भूलेख पोर्टल की शुरुआत राज्य के सभी लोगो के भूमि रिकार्ड्स को कम्प्यूटरीकृत करने के उद्देश्य से किया हैं। जिसके माध्यम से भूमि के रिकॉर्डों/भू-अभिलेखों को सुरक्षित रखा जा सकें। 2 मई 2016 से इस वेब आधारित प्रणाली को शुरू किया गया। और इस प्रणाली को राज्य की सभी तहसीलो में जारी कर दिया गया हैं। उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल सरकार द्वारा नागरिको को ऑनलाइन भूमि विवरण देखने की सुविधा देने हेतु उपलब्ध कराया गया हैं, जिससे सरकारी कार्यों में पारदर्शिता बनाई जा सकेगी और भूमि पर हों होने वाले अवैध अतिक्रमण, भूमि पर होने वाली धोखा-धड़ी व लड़ाइयों को खत्म किया जा सकेगा।

यूपी भूलेख खसरा खतौनी के लाभ एवं विशेषताएं

यदि आप Uttar Pradesh Bhulekh Khasra Khatauni के लाभ एवं विशेषताओं के विषय में जानकारी नहीं हैं और इसके बारे में सूचना प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गयी सूचनाओं को पढ़कर भूलेख उत्तर प्रदेश के लाभ एवं विशेषताओं के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • राज्य का कोई भी व्यक्ति यूपी भूलेख खसरा खतौनी पोर्टल का लाभ उठा सकता हैं।
  • भूलेख या भू नक्शा मौजूद हो तो आपकी जमीन पर कोई अन्य व्यक्ति अपना मालिकाना हक़ नहीं जमा सकते हैं।
  • भूमि के दस्तावेजों से भूमि के असली मालिक का पता लगाया जा सकता हैं।
  • पोर्टल की सुविधा उपलब्ध होने से नागरिको के समय की बचत हो जाती हैं।
  • कोई भी व्यक्ति यूपी भूलेख खसरा खतौनी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किसी भी समय अपनी भूमि की जानकारी प्राप्त कर सकता हैं।
  • ऑनलाइन भूमि की सभी जानकारी उपलब्ध होने से कार्यों में पारदर्शिता बनाई जा सकेगी और भूमि पर होने वाले वाद-विवाद को खत्म किया जा सकेगा।
  • आप ऑनलाइन माध्यम से अपनी जमीन, भूमि, प्लाट या मकान का नक्शा घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • भूमि सबंधी जानकारी जैसे – यूपी भूलेख, खसरा खतौनी या भूमि का नक्शा प्राप्त करने के लिए नागरिको को अब सरकारी कार्यालयों या पटवारी के कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  • राज्य के समस्त नागरिको के भूमि विवरण को पोर्टल के माध्यम कम्प्यूटरीकृत करके एकत्र एवं सुरक्षित करके रखा जाता हैं।

यूपी भूलेख खसरा खतौनी भूमि के प्रकार एवं विशेषताएं

नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से हम आपको उत्तर प्रदेश भूमि के प्रकार एवं विशेषताओं के विषय में सूचित करने जा रहें हैं। ये सारणी निम्न प्रकार हैं –

भूमि के प्रकार भूमि की विशेषताएं
5-1 कृषि योग्य भूमि -नई परती
5-3-ङअन्य कृषि योग्य बंजर भूमि
6-2 अकृषक भूमि – भवन,रेलवे,स्थल,सड़के और
वह अन्य अकर्षित भूमि के उपयोग में लायी जाती है
6-1 अकृषक जलमग्न भूमि
1-क वह भूमि जो संक्रमणीय भूमिधर के अधिकार में हो
6-4 जो अन्य कारणों से अकर्षित हो
2 वह भूमि जो असंक्रमणीय भूमिधर के अधिकार में हो
उत्तर प्रदेश राज्य की जिलेवार सूची यूपी भूलेख खसरा खतौनी

नीचे दी गयी सूची में उत्तर प्रदेश राज्य उन सभी जिलों के नाम दिए गए हैं जिनका भू-नक्शा, भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन आधिकारिक पोर्टल पर देखा जा सकता हैं। इन जिलों के नाम के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दी गयी सूची में दिए गए जिलों के नाम ध्यानपूर्वक पढ़ने होंगे। ये सूची निम्न प्रकार हैं –

आंबेडकर नगर खेरी
आजमगढ़ कानपुर देहात
आगरा लखनऊ
अलीगढ़ अयोध्या
औरैया कानपुर नगर
अमेठी कौशाम्बी
बागपत कुशीनगर
बहराइचबाराबंकी
बांदा महाराजगंज
बलिया झाँसी
कासगंज मुरादाबाद
बांदा महोबा
मेरठ मथुरा
बरेली बुलंदशहर
बलरामपुर बस्ती
मैनपुरी मऊ
बदायूँ प्रतापगढ
चंदौली इटावा
मुज़फ्फरनगर पीलीभीत
देवरिया फ़र्रूख़ाबाद
एटा सम्भल
सहारनपुर चित्रकूट
प्रयागराजरायबरेली
संत रविदास नगरशामली
संत कबीरनगरसिद्धार्थनगर
गाजियाबादशाहजहाँपुर
गौतमबुद्ध नगरग़ाज़ीपुर
फतेहपुरफ़िरोजाबाद
गोंडाहापुड़
श्रावस्तीउन्नाव
हाथरससीतापुर
सुल्तानपुरहमीरपुर
वाराणसीहरदोई
सोनभद्रगोरखपुर
जालौनजौनपुर
कन्नौज

यूपी भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन नक़ल कैसे निकाले ?

वे सभी उम्मीदवार जो यूपी भूलेख खसरा खतौनी की ऑनलाइन नकल निकालने की प्रक्रिया के विषय में जानना चाहते हैं तो हम आपको ऑनलाइन भूलेख खसरा खतौनी देखने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें हैं। आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से UP Bhulekh Khasra Khatauni निकाल सकते हैं। ये स्टेप्स निम्न प्रकार हैं –

यह भी देखें :- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

उत्तर प्रदेश ई – स्टाम्प ACC केंद्र सूची कैसे देखें

  • सबसे पहले आप यूपी भूलेख खसरा खतौनी की आधिकारिक वेबसाईट पर upbhulekh.gov.in जाएँ ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद आपको होम पर स्टाम्प एवं रेजिस्ट्री का लिंक मिलेगा । लिंक पर क्लिक करें ।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आप उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के राजस्व विभाग की आधिकारीक वेबसाईट revenue.up.nic.in पर रेडीरेक्ट हो जाएंगे ।
  • अब वेबसाईट पर आने के बाद “ई-स्टाम्प क्रय करने हेतु जनपदवार प्राधिकृत संग्रह केंद्र(ACC)की सूची” के लिंक पर क्लिक करें ।e stamp district wise list
  • link पर क्लिक करने के बाद ई स्टाम्प के ACC केंद्रों की सूची पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगी ।
  • इस तरह से आप ऑनलाइन उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग के द्वारा जारी ACC केंद्रों की सूची डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी राजस्व वाद सूची देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश की RCCMS की आधिकारिक वेबसाईट vaad.up.nic.in पर जाएँ ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पर आपको “दैनिक वाद तालिका”का लिंक दिखेगा । लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा ।
  • अब ओपन हुए नए पेज पर अपने स्तर , मण्डल , जिला , तहसील , न्यायालय आदि की डीटेल डाल कर “प्रदर्शित करें” के बटन पर क्लिक करें ।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वाद सूची की डीटेल आ जाएगी । इस तरह से आप राजस्व वाद सूची की डीटेल ऑनलाइन चेक कर पाएंगे ।
RCCMS मोबाईल एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
  • सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश की RCCMS की आधिकारिक वेबसाईट vaad.up.nic.in पर जाएँ ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पर आपको राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली के लिए मोबाइल एप्लीकेशन (एंड्रॉयड)का डाउनलोड लिंक दिखेगा ।
  • एप डाउनलोड करने के लिए “डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें” के लिंक पर क्लिक करें ।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद RCCMS की मोबाईल एप डाउनलोड हो जाएगी ।

उत्तर प्रदेश भू नक्शा डाउनलोड करने की प्रक्रिया

राज्य के वे सभी इच्छुक उम्मीदवार जो भू-नक्शा उत्तर प्रदेश डाउनलोड करना चाहते हैं वे आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी प्रोसेस हम आपको कुछ सिंपल से स्टेप्स के जरिये बताने जा रहें हैं। Uttar Pradesh Bhu Naksha Download करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। ये स्टेप्स निम्न प्रकार हैं –

  1. यूपी भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले उत्तर प्रदेश भू-नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट upbhunaksha.gov.in पर जाएँ। भू-नक्शा यूपी
  2. उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा। होम पेज पर ही आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। यहाँ आपको जिला, तहसील और गॉंव सेलेक्ट करने होंगे। राज्य पहले से ही चयनित होगा क्योंकि यह वेबसाइट उत्तर प्रदेश राज्य की हैं। जैसा कि आप नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से देख सकते हैं –up bhu naksha jamabandi nakal
  3. अब आपको भूमि के प्रकार (Land Types) नीचे दी गयी लिस्ट में से सेलेक्ट करना होगा।
  4. उसके बाद आपके आपको मैप अपने खसरा नंबर/प्लाट नंबर पर क्लिक करना होगा।
  5. क्लिक करते ही आपके सामने खातेदार का नाम, आदि जानकारी आ जाएँगी।
  6. अब यदि आप मैप रिपोर्ट लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए मैप रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  7. उसके बाद आपके सामने प्लाट इनफार्मेशन और मैप आ जाएगी।
  8. अब आप इस मैप को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं।

यूपी राजस्व विभाग के तहत संपत्ति पंजीकरण की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप स्टाम्प एवं रेजिस्ट्री की आधिकारीक वेबसाईट igrsup.gov.in पर जाएँ ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पेज पर “संपत्ति पंजीकरण आवेदन करें “ का लिंक दिखेगा । लिंक पर क्लिक करें । up stamp and registry property registration
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा ।
  • अब ओपन हुए नए पेज पर “नवीन आवेदन “ के लिंक पर क्लिक करें।up property registration online process
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा ।अब फॉर्म में अपने जिले , तहसील , उपनिबंधक , पासवर्ड की डीटेल को भरें ।
  • इसके बाद कैपचा कोड भरकर “प्रवेश करें” के बटन पर क्लिक करें ।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा । फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स को भरें तथा फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अब “Submit” के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को जमा करें ।
  • इस तरह से आप उत्तर प्रदेश स्टाम्प और रेजिस्ट्री विभाग पोर्टल की सहायता से अपनी संपत्ति की रेजिस्ट्री के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

e-स्टांप के सत्यापन की प्रक्रिया :-

  • सबसे पहले आप स्टाम्प एवं रेजिस्ट्री की आधिकारीक वेबसाईट igrsup.gov.in पर जाएँ ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पेज पर ” ई-स्टाम्प सत्यापन “ का लिंक दिखेगा । लिंक पर क्लिक करें ।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा ।
  • अब ओपन हुए नए पेज पर अपने राज्य , सर्टिफिकेट नंबर , स्टाम्प ड्यूटी आदि की डिटेल्स डालें ।
  • डिटेल्स डालने के बाद कैपचा कोड को डालने के बाद “Verify” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके e-स्टाम्प से संबंधित डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी ।
यूपी भूलेख खसरा Mobile App Download कैसे करें ?

लाभार्थियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने यूपी भूलेख मोबाइल एप्प का निर्माण किया है जिसके माध्यम से सभी लाभार्थी घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से अपनी जमीन का ब्यौरा चेक कर सकते हैं। यहां हम आपको यूपी भूलेख एंड्राइड मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रोसेस बताने जा रहें हैं। एप्प डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं। ये स्टेप्स निम्न प्रकार हैं –

  • UP Bhulekh Mobile App Download करने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर गूगल प्ले स्टोर खुल जायेगा।
  • ऊपर दिए गए सर्च बार में UP Bhulekh App टाइप करें और सर्च के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने बहुत से एप्प आ जायेंगे। आपको सबसे ऊपर वाले एप्प के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एप्प इनस्टॉल करने का ऑप्शन आएगा Install पर क्लिक करें।
  • उसके बाद यूपी भूलेख एप्प डाउनलोड हो जाएगी और आपके सामने ओपन का ऑप्शन आ जायेगा।
  • अब आप इस एप्प को यूज कर सकते हैं और इस प्रकार आपकी एप्प डाउनलोड प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

परगना सूची (Pargana List) देखने की प्रक्रिया

वे उम्मीदवार जो उत्तर प्रदेश परगना लिस्ट देखना चाहते हैं वे हमारे द्वारा बताई गयी प्रोसेस को अपनाकर आसानी से देख सकते हैं। UP Pargana List देखने की प्रोसेस हम आपको कुछ आसान से स्टेप्स के जरिये बता रहें हैं। ये स्टेप्स निम्न प्रकार हैं –

  • Pargana List देखने के लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। होम पेज पर ही आपको नीचे दिए गए परगना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने उत्तर प्रदेश परगना लिस्ट खुल जाएगी। आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं। up bhulekh khatauni jmabandi
  • इस सूची में आप परगना से जुडी समस्त जानकारी देख सकते हैं।
  • इस प्रकार आपकी Pargana List देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।

राजस्व ग्राम खतौनी कोड जानने की प्रक्रिया (यूपी भूलेख खसरा खतौनी )

राज्य के जो भी आवेदक राजस्व ग्राम खतौनी कोड जानना चाहते हैं वह दिए गए स्टेप्स को पढ़कर इसे देख सकते हैं।

  • आवेदक को सबसे पहले उत्तर प्रदेश भू-नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट upbhunaksha.gov.in पर जाएँ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने के विकल्प पर क्लिक करना होगा। यूपी-राजस्व-ग्राम-खतौनी-कोड
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको अपने जिला, तहसील, ग्राम का नाम, ग्राम के पहले अक्सर का चयन करना होगा। राजस्व-ग्राम-खतौनी-कोड
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर राजस्व ग्राम खतौनी कोड खुलकर आ जाएगा।

भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड कैसे जाने ?

वे इच्छुक उम्मीदवार जो भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड जानना चाहते हैं हम उनको भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड जानने की प्रक्रिया कुछ सिंपल से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें हैं। आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से Gata Unique Code जान सकते हैं। ये स्टेप्स निम्न प्रकार हैं –

  1. भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड जानने के लिए उम्मीदवार पहले upbhulekh.gov.in पोर्टल पर जाएँ।
  2. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  3. होम पेज पर आपको विभिन्न प्रकार की सेवाओं के विकल्प दिखाई देंगे।
  4. आपको उनमे से भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड जाने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  5. जैसा कि आप नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं। यूपी भूलेख खसरा खतौनी
  6. क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाता हैं।
  7. यहाँ आपको अपने जनपद, तहसील और ग्राम के पहले अक्षर पर क्लिक करके ग्राम सेलेक्ट करना होगा। आपके सामने ग्राम की लिस्ट आ जाएगी और उसके सामने आपका गाटे का यूनिक कोड लिखा होगा।
  8. इस प्रकार आपकी भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड जानने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।
पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें ?

हम आपको यूपी भूलेख पोर्टल पर लॉगिन कैसे कर सकते हैं इसकी प्रक्रिया के विषय में बताने जा रहें हैं। आप हमारे द्वारा बताई गयी प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

  • यूपी भूलेख आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए upbhulekh.gov.in पोर्टल पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाता हैं।
  • होम पेज पर ही आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन करने के विभिन्न विकल्प आ जायेंगे।
  • जैसा कि आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं। यूपी खसरा खतौनी नक़ल जमाबंदी
  • उसके बाद आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प का चयन करना होगा।
  • चयन करने के बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।
  • उसके बाद आपको फॉर्म में यूज़र नाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • इस प्रकार आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।

यूपी जिलों की सूची कैसे देखें ?

उम्मीदवार ध्यान दें अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के जिलों की सूची ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से देखना चाहते हैं तो आप नीचे बतायी गयी प्रक्रिया अपना सकते हैं। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार हैं –

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश भूलेख की आधिकारिक पोर्टल upbhulekh.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट का होम पेज आपके सामने खुल जायेगा।
  • होम पेज पर ही आपको थोड़ा नीचे जिला का विकल्प दिखाई देगा, क्लिक करें।
  • जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने यूपी के जिलों की सूची खुल जाएगी। Uttar Pradesh Bhulekh
  • इस सूची में आप उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जिलों के नाम देख सकते हैं।
  • इस प्रकार आपकी Uttar Pradesh Jila Soochi देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।

उत्तर प्रदेश तहसील की सूची कैसे देखें ?

यदि आप UP Tehsil List देखने के इच्छुक हैं तो हमारे द्वारा बतायी गयी प्रोसेस को अपनाकर आप आसानी से UP Tehsil List देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश तहसील सूची देखने की प्रक्रिया के स्टेप्स निम्न प्रकार हैं –

  1. UP Tehsil List देखने के लिए पहले upbhulekh.gov.in पोर्टल पर जाएँ।
  2. उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाता है।
  3. होम पेज पर ही आपको थोड़ा नीचे तहसील का ऑप्शन दिखाई देगा, क्लिक करें।
  4. क्लिक करते ही आपके सामने उत्तर प्रदेश के तहसील की लिस्ट खुल जाएगी। UP bhulekh jamabadi
  5. इस लिस्ट में आप यूपी राज्य की समस्त तहसील देख सकते हैं।
  6. इस प्रकार आपकी UP Tehsil List देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।

शिकायत पंजीकरण कैसे करें ?

यदि आप यूपी भू नक्शा, भूलेख, खसरा खतौनी, जमाबंदी आदि से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई भी शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दर्ज करा सकते हैं। शिकायत पंजीकरण करने के लिए आप हमारे द्वारा बतायी गयी प्रक्रिया अपना सकते हैं और आसानी से अपनी शिकायत पंजीकरण कर सकते हैं। ये स्टेप्स निम्न प्रकार दिए गए है –

  • शिकायत पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाता हैं।
  • होम पेज पर आपको शिकायत पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक सहमति के लिए कुछ निर्देश आएंगे आपको मै सहमत हूँ पर टिक करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर शिकायत पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा। नीचे दी गयी इमेज में देखें। यूपी भूलेख भू नक्शा
  • फॉर्म में आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी होंगी और उसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। उसके बाद आपको ओटीपी भेजें के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज करें उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी दर्ज करनी होगी और उसके बाद फॉर्म सबमिट कर देना हैं। इस प्रकार आपकी शिकायत पंजीकरण करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।
शिकायत की स्थिति कैसे देखें ?

जिन उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश भूलेख (Uttar Pradesh Bhulekh) से संबंधित शिकायत दर्ज की हैं और वह अपनी द्वारा दर्ज की गयी शिकायत की स्थिति देखना चाहते हैं वे सभी नागरिक नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। शिकायत की स्थिति जांचने के स्टेप्स निम्न प्रकार हैं।

  1. शिकायत की स्थिति जानने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाता हैं।
  3. इसी पेज पर नीचे दिए गए शिकायत की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर शिकायत की स्थिति देखने हेतु फॉर्म खुल जायेगा। uttar pradesh bhulekh jamabandi
  5. फॉर्म में आपको शिकायत संख्या, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करें और उसके बाद सबमिट करें के बटन पर क्लिक कर दें।
  6. सबमिट करते ही आपकी स्क्रीन पर शिकायत की स्थिति का विवरण आ जायेगा।

यह भी देखें :- उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता अप्लाई

यूपी भूलेख खसरा खतौनी से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर :-

यूपी भूलेख आधिकारिक पोर्टल क्या हैं ?

उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल सरकार द्वारा नागरिको को जंमीनी विवरण ऑनलाइन देखने की सुविधा हेतु बनाया गया हैं। इस पोर्टल पर उत्तर प्रदेश राज्य का कोई भी नागरिक अपनी जमीन का पूरा विवरण घर बैठे आसानी से देख सकते हैं।

क्या यूपी भूलेख खसरा खतौनी नाम द्वारा प्राप्त कर सकते हैं ?

जी हाँ, अगर आपके पास खसरा संख्या नहीं हैं खातेदार के नाम से भूमि वोवरॉन ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

भूलेख उत्तर प्रदेश पोर्टल पर परगना लिस्ट कैसे देख सकते हैं ?

परगना लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये। होम पेज खुल जायेगा। इसी पेज पर आपको परगना का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सामने परगना सूची खुल जाती हैं। आपकी परगना लिस्ट देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।

भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड जानने की प्रक्रिया क्या हैं ?

आपको भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड जानने के लिए भूलेख उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर आपको भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड कैसे जाने के विकल्प पर क्लिक करना हैं। एक नया पेज खुलेगा उसमे अपना जनपद, तहसील चुन कर ग्राम के पहले अक्षर पर क्लिक करें। आपके सामने ग्राम की लिस्ट आ जाएगी जिनके सामने गाटा यूनिक कोड लिखे होंगे अपने गांव चुने और इस प्रकार आपकी यह प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।

शिकायत पंजीकरण कैसे कर सकते हैं ?

यदि आप किसी भी प्रकार की कोई भी शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दर्ज करा सकते हैं। होम पेज खुलेगा शिकायत पंजीकरण पर क्लिक करें सहमति पर टिक करे। फॉर्म खुल जायेगा सूचना भरकर ओटीपी भेजें पर क्लिक करें। उसके बाद ओटीपी दर्ज करें फॉर्म खुल जायेगा सूचनाएं दर्ज करके फॉर्म को सबमिट कर दें। आपकी शिकायत पंजीकरण प्रकिया पूरी हो जाएगी।

भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड जानने की प्रक्रिया क्या हैं, बताइये ?

यदि आप भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड जानने के इच्छुक हैं तो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। होम पेज ओपन होगा। भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड जाने के ऑप्शन पर क्लिक करें। नया पेज खुल जायेगा। जनपद तहसील चुने और गाँव के नाम के पहला अक्षर चुने अब उस अक्षर से शुरू होने वाले बहुत से गाँव आ जायेगा। अपने गाँव का चयन के और उसके सामने भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड लिखा होगा।

UP Bhulekh Mobile App Download कैसे करें ?

यूपी भूलेख मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाये। गूगल प्ले स्टोर का होम पेज ओपन होगा। सर्च बार में UP Bhulekh App टाइप करे और सार्क के आइकॉन पर टैप करें। एप्प आपके सामने आ जायेंगे। एप्प के आइकॉन पर टैप करें। उसके बाद इंसटाल के आइकॉन पर टैप करें। एप्प इनस्टॉल हो जाएगी।

क्या खातेदार के नाम द्वारा ऑनलाइन भूलेख देख सकते हैं ?

जी हाँ, आप खातेदार के नाम द्वारा ऑनलाइन भूलेख चेक कर सकते हैं।

भूलेख उत्तर प्रदेश पोर्टल पर तहसील की सूची कैसे देखें ?

पहले भूलेख उत्तर प्रदेश ऑफिसियल पोर्टल पर जाये। होम पेज खुल जायेगा। इसी पेज पर तहसील का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें तहसील की लिस्ट आपके सामने खुल जाएगी।

भूलेख उत्तर प्रदेश पोर्टल पर जिले की सूची कैसे देखें ?

आपको पहले उत्तर प्रदेश भू लेख पोर्टल पर जाना होगा। होम पेज आ जायेगा। इसी पेज पर आपको जिला का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर उत्तर प्रदेश के जिलों की सूची आ जाती हैं। इस प्रकार आपकी उत्तर प्रदेश जिला सूची देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।

पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें ?

यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। होम पेज पर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें। .लॉगिन करने के बहुत से विकल्प आ जायेंगे। विकल्प का चयन करें। लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा। अब उपयोगकर्ता का नाम और पासवर्ड दर्ज करें। और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें। आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी से जुडी जानकारी के सम्बन्ध में ईमेल आईडी क्या हैं ?

यूपी भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी से जुडी सूचनाएं प्राप्त करने के लिए इस  bhulekh-up[at]gov[dot]in ईमेल के माध्यम से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

भूलेख खसरा खतौनी नक़ल निकालने की क्या प्रक्रिया है और क्या इसमें केवल यूपी के स्थाई निवासियों की ही खसरा नकल देखी जा सकती है ?

यूपी भूलेख खसरा खतौनी निकालने की प्रक्रिया ऊपर लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी गई है, जिसे पढ़कर आप इसे देख व निकाल सकेंगे, और इस पोर्टल पर केवल उत्तरप्रदेश के स्थाई निवासी ही अपनी खतौनी नक़ल निकाल सकेंगे।

हेल्पलाइन नंबर :-

उत्तर प्रदेश भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी से सम्बंधित समस्त सूचनाएँ हमने इस लेख के माध्यम से आपको प्रदान करने की कोशिश की हैं यदि आपको इन सूचनाओं के आलावा किसी प्रकार की अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में मैसेज करके पूछ सकते हैं। आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी सूचनाओं के माध्यम से सहायता मिलेगी।

ईमेल –  [email protected]

Related Posts –

Share this:
Close Visit Havaman Andaj