मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार


मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार | Vridh Jan Pension Yojana List

https://pmmodiyojanaonline.in/wp-includes/js/jquery/jquery.min.js

https://pmmodiyojanaonline.in/wp-includes/js/jquery/jquery-migrate.min.js

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के द्वारा 1 अप्रैल 2019 को मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत की गई है। SSPMIS Bihar पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार के वृद्ध एवं बुज़ुर्ग को Mukhyamantri Vridh jan Pension Yojana योजना के तहत आर्थिक सहायता दी जाएगी। क्योंकि अधिक उम्र हो जाने की वजह से वृद्धजनों का शरीर कमजोर हो जाता है, उनका शरीर अधिक कार्य नहीं कर पाता है जिसकी वजह से वो अपनी आर्थिक जरूरत पूरी नहीं कर पाते है। इस योजना के तहत उन्हें काफ़ी सहायता की जाएगी।

इस पोर्टल का लाभ गरीब वर्ग के बुजुर्ग तथा वृद्धजनों को ही प्राप्त होगा। इस योजना का लाभ पाने के लिए वृद्ध की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। योजना का लाभ हर माह लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में आता है। योजना में आवेदन तथा लाभ, पात्रता पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें यह सभी जानकारी यहाँ नीचे दी गयी है।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार
मुख्यमंत्री वृद्ध जन पेंशन योजना

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार

योजना का नाम Mukhyamantri Vridh jan Pension Yojana
योजना का प्रारम्भ बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के द्वारा
योजना का संचालन समाज कल्याण विभाग द्वारा
योजना प्रारम्भ की तिथि 1 अप्रैल 2019
योजना का उद्देश्य 60 वर्ष से अधिक वृद्धजनों की आर्थिक सहायता करना
लाभार्थी बिहार के बुजुर्ग
लाभ 400 से 500 रूपये महीना
आधिकारिक वेबसाइट (sspmis.bihar.gov.in)

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार उद्देश्य

Mukhyamantri Vridh jan Pension Yojana का मुख्य उद्देश्य है गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर तथा असहाय वृद्धजनों की सहायता करना। क्योंकि 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गों का शरीर बहुत कमजोर हो जाता है, वो ज्यादा काम नहीं कर पाते है और उनका शरीर काम करने की स्थिति में भी नहीं रहता है।

उनको अपना जीवन यापन करने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तथा वो लोग सक्षम बनने में भी अस्थायी रूप से कमजोर हो जाते है। यह सब कुछ देखते हुए ही बिहार की सरकार ने बिहार के वृद्धों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत की है।

योजना के माध्यम से वो अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर सकेंगे और उनको आर्थिक सहायता भी प्राप्त होगी। योजना का लाभ राज्य के गरीब वर्ग के वृद्धों एवं असहाय वृद्धों को दिया जायेगा जिससे वो अपने खर्चे के लिए आत्मनिर्भर बन सकेंगे उनको अच्छा जीवन देना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

बिहार वृद्ध पेंशन योजना का संचालन

वृद्ध पेंशन योजना का संचालन बिहार के समाज कल्याण विभाग के द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत बिहार के सभी वृद्धजनों को बिहार वृद्ध पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है उनको 400 रूपये तथा जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है उनको 500 रूपये की धनराशि दी जाती है। लेकिन इसको आगे जाकर बढ़ाया भी जा सकता है।

बिहार वृद्ध पेंशन योजना का लाभ

बिहार वृद्ध पेंशन योजना में जो उम्मीदवार आवेदन करते है, उनको यह सब लाभ प्राप्त होंगे।

  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार का लाभ बिहार के सभी वृद्ध नागरिक उठा सकते है
  • Mukhyamantri Vridh jan Pension Yojana के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को 400 रूपये प्रतिमाह की धनराशि प्राप्त होगी।
  • योजना के अंतर्गत 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को 500 रूपये प्रतिमाह धनराशि प्राप्त होगी।
  • बिहार की सरकार के द्वारा बिहार के बुजुर्गो को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
  • वृद्ध लोगो की जरूरत पूरी करना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है।
  • इस योजना का लाभ वृद्धजनों को उनकी आखिरी सांस तक दिया जायेगा।
  • योजना में दी जाने वाली राशि सीधे वृद्ध के बैंक खाते में आएगी।
  • योजना के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन किया जा सकता है।
  • बैंक खाते में योजना के तहत पेंशन आने के बाद सीधे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जायेगा।
  • वृद्ध व्यक्ति अथवा वृद्धा पेंशन में अप्लाई करने के लिए सरकार ने अपना पोर्टल भी जारी किया है, जिसकी सहायता से आवेदक घर बैठे ही आवेदन कर सकता है।
  • आवेदक को घर बैठे अपनी पेंशन से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी, उसको कहीं इधर -उधर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

बिहार वृद्ध पेंशन योजना पात्रता

बिहार वृद्ध पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कुछ पात्रता मापदंड का ध्यान रखना होगा।

  • वृद्धजन बिहार के स्थायी निवासी होने चाहिए।
  • वृद्ध की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • वृद्ध का किसी बैंक में खाता होना चाहिए।
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए।
  • आवेदक के पास BPL राशन कार्ड होना चाहिए।
  • सभी जाती, धर्म, समुदाय के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  • जो व्यक्ति पहले किसी सरकारी विभाग में कार्य कर चुके है, तो उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

यह भी देखे :- epos Bihar: epos bihar gov in login, PDS Bihar, बिहार राशन कार्ड

बिहार वृद्ध पेंशन योजना आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • BPL राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
  • आय प्रमाण पत्र
  • बिहार का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

बिहार मुख्यमंत्री वृद्ध जन पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  1. बिहार की वृद्ध पेश योजना में आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट (sspmis.bihar.gov.in) पर जाना होगा।
  2. अब आपके सामने एक होम पेज ओपन हो जायेगा। bihar vridh jan pension yojanaबिहार वृद्धजन पेंशन योजना
  3. होमपेज के रजिस्टर फॉर MVPY के विकल्प पर क्लिक करे।BIHAR VRIDH JAN PENSION YOJANA  बिहार वृद्धजन पेंशन योजना
  4. अब यहाँ पर पूछी गयी सभी जानकारी जैसे – ज़िला, ब्लॉक, योजना का नाम, वोटर id नाम, वोटर id नंबर, आधार नंबर आधार नाम तथा जन्म तिथि सभी जानकारी भर दें अब अपना आधार नंबर सत्यापित करें।
  5. आधार नंबर सत्यापित होने के बाद proceed के विकल्प पर क्लिक करें।
  6. अब आपके सामने MVPY का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  7. आप MVPY फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें जैसे – नाम, ज़िला, ब्लॉक, आधार नंबर, बैंक जानकारी आदि।
  8. इस फॉर्म में मांगे सभी दस्तावेज़ को सही से अपलोड कर दें जैसे – बैंक पासबुक, पासपोर्ट फोटो, आधार फोटो आदि।
  9. फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर लें।
  10. फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रीव्यू के विकल्प पर क्लिक करके एक बार फॉर्म को दोबारा चेक कर लें की आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है या नहीं।
  11. अब अपने फॉर्म का फाइनल सबमिशन कर दे।
  12. इस प्रकार आपका वृद्ध पेंशन योजना में आवेदन पूर्ण हुआ।

बिहार वृद्ध पेंशन योजना लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें

  • सबसे पहले आपको बिहार वृद्ध पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट (sspmis.bihar.gov.in) पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने एक होमपेज ओपन हो जायेगा।
  • इस होमपेज के मेन्यू बार में beneficiary button के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने search beneficiary स्टेटस का विकल्प आएगा इस पर क्लिक करें।
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • यहाँ पर आपको ब्लॉक, ज़िला, आधार नंबर और id टाइप चयन करना है।
  • और इसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना है।
  • सर्च के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने लाभार्थी की सूची खुल जाएगी।
  • इस प्रकार आप वृद्ध पेंशन योजना लिस्ट चेक कर सकते है।

बिहार वृद्ध पेंशन योजना में लॉगिन कैसे करें

  • बिहार वृद्ध पेंशन योजना में लॉगिन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट (sspmis.bihar.gov.in) पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज के मेन्यू बार में लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है।
  • यहाँ पर आपको अपना यूज़र नाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • उसको दर्ज करते ही आप कैप्चा कोड को बॉक्स में भर दें।
  • इसके बाद आप नीचे लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार से आपकी लॉगिन करने की प्रक्रिया पूर्ण हुई।
बिहार वृद्ध पेंशन योजना का फॉर्म कैसे डाउनलोड करें

यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते है, और आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको यहाँ दिए गए निर्देशों को फॉलो करना होगा हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी जानकारी दी जाएगी।

  • सबसे पहले आपको बिहार वृद्ध पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट (sspmis.bihar.gov.in) जाना होगा।
  • अब आपके सामने एक होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • अब इस होम पेज के मेन्यू बार में आपको register for mvpy के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आप एक नए पेज पर आ गए।
  • इस नए पेज के मेन्यू बार में आपको Download Aadhaar Consent फॉर्म क्लिक करना है।
  • इस फॉर्म को आप डाउनलोड करके प्रिंट करवा सकते है।
  • अब इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकरी को सही से भर दें।
  • तथा इसमें मांगे गए सभी दस्तावेज़ की फोटोस्टेट करवा कर इसमें अटैच कर दें।

अब इस फॉर्म को सही से भरने के बाद तथा मांगे सभी दस्तावेज़ की फोटोस्टेट लगाने के बाद इसको अपने निजी किसी CSC केंद्र में जाकर जमा करवा दें। इस फॉर्म को CSC के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जाता है। अब आपका आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना क्या है ?

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार के मुख्यमंत्री ने बिहार के वृद्ध लोगो के शुरू की है। इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों को 400 रूपये की राशि तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 500 रूपये की राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में आवेदन किस प्रकार से कर सकते है ?

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट (sspmis.bihar.gov.in) है।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ किसे प्राप्त होगा ?

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ केवल बिहार के वृद्धजनों को ही प्राप्त होगा।

!function(){“use strict”;if(“querySelector”in document&&”addEventListener”in window){var e=document.body;e.addEventListener(“mousedown”,function(){e.classList.add(“using-mouse”)}),e.addEventListener(“keydown”,function(){e.classList.remove(“using-mouse”)})}}();

var gpSmoothScroll = {“elements”:[“.smooth-scroll”,”li.smooth-scroll a”],”duration”:”800″,”offset”:””};

https://pmmodiyojanaonline.in/wp-content/plugins/gp-premium/general/js/smooth-scroll.min.js

var eztoc_smooth_local = {“scroll_offset”:”30″,”add_request_uri”:””};

https://pmmodiyojanaonline.in/wp-content/plugins/easy-table-of-contents/assets/js/smooth_scroll.min.js

https://pmmodiyojanaonline.in/wp-content/plugins/easy-table-of-contents/vendor/js-cookie/js.cookie.min.js

https://pmmodiyojanaonline.in/wp-content/plugins/easy-table-of-contents/vendor/sticky-kit/jquery.sticky-kit.min.js

var ezTOC = {“smooth_scroll”:”1″,”visibility_hide_by_default”:”1″,”scroll_offset”:”30″,”fallbackIcon”:”<span class=\”\”><span class=\”eztoc-hide\” style=\”display:none;\”>Toggle<\/span><span class=\”ez-toc-icon-toggle-span\”><svg style=\”fill: #999;color:#999\” xmlns=\”http:\/\/www.w3.org\/2000\/svg\” class=\”list-377408\” width=\”20px\” height=\”20px\” viewBox=\”0 0 24 24\” fill=\”none\”><path d=\”M6 6H4v2h2V6zm14 0H8v2h12V6zM4 11h2v2H4v-2zm16 0H8v2h12v-2zM4 16h2v2H4v-2zm16 0H8v2h12v-2z\” fill=\”currentColor\”><\/path><\/svg><svg style=\”fill: #999;color:#999\” class=\”arrow-unsorted-368013\” xmlns=\”http:\/\/www.w3.org\/2000\/svg\” width=\”10px\” height=\”10px\” viewBox=\”0 0 24 24\” version=\”1.2\” baseProfile=\”tiny\”><path d=\”M18.2 9.3l-6.2-6.3-6.2 6.3c-.2.2-.3.4-.3.7s.1.5.3.7c.2.2.4.3.7.3h11c.3 0 .5-.1.7-.3.2-.2.3-.5.3-.7s-.1-.5-.3-.7zM5.8 14.7l6.2 6.3 6.2-6.3c.2-.2.3-.5.3-.7s-.1-.5-.3-.7c-.2-.2-.4-.3-.7-.3h-11c-.3 0-.5.1-.7.3-.2.2-.3.5-.3.7s.1.5.3.7z\”\/><\/svg><\/span><\/span>”};

https://pmmodiyojanaonline.in/wp-content/plugins/easy-table-of-contents/assets/js/front.min.js

var generatepressMenu = {“toggleOpenedSubMenus”:”1″,”openSubMenuLabel”:”Open Sub-Menu”,”closeSubMenuLabel”:”Close Sub-Menu”};

https://pmmodiyojanaonline.in/wp-content/themes/generatepress/assets/js/menu.min.js

https://pmmodiyojanaonline.in/wp-includes/js/comment-reply.min.js

https://pmmodiyojanaonline.in/wp-content/plugins/breeze/assets/js/js-front-end/breeze-lazy-load.min.js

let commentForm = document.querySelector(“#commentform, #ast-commentform, #fl-comment-form, #ht-commentform”);document.onscroll = function () {commentForm.action = “/wp-comments-post.php?0870ca6f271dacbed5a68c36bb3887d8”;};

https://pmmodiyojanaonline.in/wp-content/uploads/breeze/google/gtag.js

Related Posts –